दोषी कर्मियों से संबंधित स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश
प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के बाद सीएस ने लिया संज्ञान, डीएस को लिखा पत्र
साहिबगंज. जिले के सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक काे पत्र लिखकर प्रभात खबर अखबार में चार अक्टूबर को प्रकाशित नाले में स्लाइन की बोतल को बहाने को लेकर 24 घंटे के अंदर संबंधित मामले में आरोपी सहित दोषी कर्मियों से संबंधित स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही है. डीएस को लिखे पत्र में सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने लिखा है कि दैनिक अखबार प्रभात खबर में प्रकाशित खबर शीर्षक सात-आठ दिनों तक वेयर हाउस के बंद कमरे में चला खेल, 22 से 25 हजार बोतल स्लाइन नाले में बहाया गया, के मामले में दोषी कर्मियों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. सीएस ने कहा है कि आपके द्वारा 10 दिसंबर को प्रभार के संबंध में आवेदन को अग्रसारित कर उपलब्ध कराया गया है. इससे प्रतीत होता है कि आपके द्वारा दोषी कर्मियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. 72 घंटे के अंदर दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई कर डीसी के अवलोकनार्थ प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाना है. इसी क्रम में पुन: निर्देश दिया जाता है कि संबंधित मामले में आरोप सहित दोषी कर्मियों से संबंधित स्पष्ट प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर अद्योहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई प्रतिवेदन ससमय डीसी के अवलोकनार्थ उपलब्ध कराया जा सके. बताते चलें कि 7 से 8 दिनों तक वेयर हाउस बंद कमरे में चला खेल 22 से 25 हजार बोतल स्लाइन नाले में बहाया गया. संबंधित खबर को प्रभात खबर अखबार ने लगातार एक सप्ताह तक प्रमुखता से प्रकाशित किया था. मामले को लेकर डीसी हेमंत सती को दो सदस्यीय जांच कमेटी बनानी थी. जांच कमेटी में आइटीडीए निदेशक व सदर एसडीओ शामिल थे. मामले को लेकर डीसी ने सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया व तत्कालीन अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रंजन कुमार से शोकॉज पूछा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है