चयन प्रतियोगिता में 21 बाल कवियों ने लिया हिस्सा
साहित्य की दुनिया राष्ट्रीय साहित्यिक मंच के तत्वावधान में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
साहिबगंज. साहित्य की दुनिया राष्ट्रीय साहित्यिक मंच के तत्वावधान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में स्थानीय बाल कवियों को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मंच के महासचिव सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजस्थान मध्य विद्यालय में आयोजित काव्य प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या विद्यालय पोखरिया पब्लिक उच्च विद्यालय साहिबगंज राजस्थान मध्य विद्यालय नगरपालिका कन्या उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के 21 छात्र-छात्राओं ने स्वरचित काव्य का पाठ किया. काव्य पाठ में निर्णायक के रूप में सुधीर श्रीवास्तव आनंद कुमार अमन एवं अनुराग राहुल ने बाल कवियों की कविताओं को सुनकर 10 प्रतिभागियों का चयन 21 और 22 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में प्रस्तुति के लिये किया है. चयनित बाल कवियों में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या विद्यालय की कोमल कुमारी, शालू कुमारी, आस्था कुमारी, रिया कुमारी, अलीना परवीन, अंशु कुमारी एवं जानवी कुमारी शामिल है. वहीं जमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा स्नेहा कुमारी, पब्लिक उच्च विद्यालय के अंकुर कुमार एवं राजस्थान मध्य विद्यालय के हरीश कुमार को भी राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ का अवसर प्रदान किया जाएगा. मंच के महासचिव ने बताया कि बच्चों में स्वरचित काव्य के प्रति समर्पण को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से मंच हमेशा प्रयास करता रहा है. राष्ट्रीय मंच पर जब अन्य राज्यों के कवियों के साथ यह बालकवि अपनी कविता का पाठ करेंगे, तो निश्चित रूप से इनका मनोबल और बढ़ेगा. इस मौके पर राजस्थान मध्य विद्यालय की प्राचार्य रानी झा, सहायक शिक्षिका मीना देवी के अलावा स्वैक्षिक सेवा दे रहे सुबोध कुमार झा, विभीषण पासवान व अन्य के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है