आग से चार घर राख, हजारों की क्षति

राधानगर थाना क्षेत्र में उत्तर पलासगाछी पंचायत के विश्वास टोला की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:56 PM

उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र की उत्तर पलासगाछी पंचायत अंतर्गत गुही विश्वास टोला में सोमवार को अगलगी घटना में चार घर जलकर राख हो गया है. हालांकि आग कैसे लगी है. इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गुही विश्वास टोला निवासी यासीन शेख के घर में सोमवार की तीन बजे अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते उनके बेटे के घर काजू शेख के घर को भी अपने चपेट में ले लिया. पड़ोस के फरमान शेख, सहजुल शेख के घर भी जलकर राख हो गया है. हालांकि आगे कैसी लगी है. इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. स्थानीय ग्रामीण तथा परिजनों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. पीड़ित परिजनों के अनुसार अगलगी की घटना में हजारों रुपये के नुकसान की आशंका जतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version