नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चलाया गया जागरुकता अभियान

अभियान में शामिल स्कूली बच्चे हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:22 AM

साहिबगंज. नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बाल संरक्षण इकाई, मंथन एवं एक्सआइएस द्वारा पुरानी साहिबगंज हाई स्कूल एवं नगरपालिका बालिका हाई स्कूल में बच्चों के बीच नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में बच्चों के बीच विस्तार पूर्वक जानकारी दी. वहीं उन्होंने मौके पर नशा न करने की शपथ दिलाते हुए साहिबगंज जिले को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया. बच्चों के बीच में बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी एवं बाल श्रम की विस्तृत रूप में जानकारी दी गयी. वहीं मंथन समन्वयक शिव प्रसाद ओझा ने इन दिनों शहर में चल रहे नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने को लेकर जागरूक किया गया. सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़ें, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके. नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण एवं युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है, बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रूप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सके. नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाये जा रहे हैं. दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है. नशा भी छोड़ा जा सकता है. इसके लिए दृढ़ संकल्प लेना जरुरी है. व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है. इससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है. मौके पर बाल संरक्षण इकाई के सभी पदाधिकारी, चाइल्ड हेल्प लाइन के सभी सदस्य, मंथन के सभी सदस्य,एक्सआईएस के सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version