बेकाबू हाइवा के धक्के से अधेड़ की मौत, लोगों ने साहिबगंज-बोरिया पथ को किया जाम
नगर थाना प्रभारी व जिरवाबाड़ी प्रभारी लोगों को समझा-बूझकर जाम के हटाया
साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहंडा में मंगलवार सुबह छह बजे हाइवा के धक्के से 55 वर्षीय शख्स गंभीर रूप से घायल हो गये. लोगों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरोगढ निवासी योगेंद्र रविदास है. जिसे साहिबगंज की तरफ से आ रही हाईवे ने जोरदार टक्कर मारी है. बताया जा रहा है की हाइवा में नंबर प्लेट नहीं है. इस संबंध में मृतक के पुत्र मनीष कुमार ने बताया कि मेरे पिता रोज की तरह फूल तोड़ने साइकिल पर लोहंडा गए हुए थे. आने के क्रम में वे अपने साइड से ही आ रहे थे. इसके बावजूद भी हाईवे चालक ने उन्हें टक्कर मारा दिया. उन्होंने बताया कि सूचना पाते ही हमसब घटनास्थल पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि उन्हें अस्पताल भेजा गया है. जब अस्पताल पहुंचा तो पाया कि डाक्टर द्वारा जवाब दिया गया कि मेरे पिता की मृत्यु हो चुकी है. इधर, घटना के कुछ देर बाद साहिबगंज-बोरियो मार्ग को ग्रामीणों द्वारा जाम कर दिया गया. जिसे नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी द्वारा समझाबुझा कर तकरीबन तीन घंटे के बाद सुबह नौ बजे जाम हटाया गया. परिवार की मांग था कि हाइवा मालिक आकर उनसे बात करें. उधर, मामले को लेकर थाना प्रभारी पंकज दुबे ने बताया कि घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया था. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. हालांकि चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इस संबंध में जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 156/24 अंकित करते हुए सड़क दुर्घटना के मामले में प्राथमिक भी दर्ज की गयी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. नौ माह में सडक दुर्घटना में 47 लोगों की हुई मौत साहिबगंज. पिछले जनवरी से सितंबर माह कुल नौ माह में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुई. सड़क दुर्घटना में 47 लोगों की मौत हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार अबतक 62 सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें 47 लोग की मौत हुई. जबकि 18 गंभीर रूप से व चार सामान्य रूप से घायल हो गये है. जनवरी में आठ दुर्घटना में पांच की मौत व तीन घायल हुये. फरवरी में नौ दुर्घटना में सात की मौत व तीन घायल हुये. मार्च में छह दुर्घटना में छह की मौत व छह घायल हुये. अप्रैल में पांच दुर्घटना में चार की मौत व चार घायल हुये. मई में छह दुर्घटना में पांच की मौत व एक घायल हुये. जून में नौ दुर्घटना में छह की मौत व तीन घायल हुये. जुलाई में चार दुर्घटना में तीन की मौत व एक घायल हुए. अगस्त में छह दुर्घटना में पांच की मौत व एक घायल हुए. सितंबर में आठ दुर्घटना में पांच की मौत व तीन घायल हुए. अक्तूबर में एक दुर्घटना में एक की मौत व 0 घायल हुये. वहीं 2023 में 90 सड़क दुर्घटना में 70 लोगों की मौत 34 गंभीर रूप से घायल व तीन साधारण रूप से घायल हुये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है