सीओ के आश्वासन के बाद लोहरा आदिवासी समाज का धरना संपन्न
समाहरणालय के समक्ष पिछले पांच दिनों से चल रहा था धरना
एक सप्ताह के अंदर जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने का दिया भरोसा संवाददाता, साहिबगंज समाहरणालय के समक्ष पिछले पांच दिनों से चला आ रहा लोहरा आदिवासी समाज कल्याण समिति संथाल परगना की ओर से धरना संपन्न हो गया. डीसी के निर्देश पर पहुंचे जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद व सदर सीओ एसके शुक्ला के लिखित आश्वासन पर एक सप्ताह के अंदर जाति प्रमाण-पत्र मिलेगा, इसपर आंदोलन समाप्त किया गया. मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष सोनाराम मड़ैया ने बताया कि लोहरा अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत नहीं करने को लेकर हो रही परेशानी से बाध्य होकर अनिश्चितकालीन धरना दिया था. मौके पर कृष्ण कुमार मड़ैया, जीतलाल मड़ैया, सुरान लोहरा, किष्टो कर्मकार, बाबूलाल मड़ैया, संजय लोहरा, बबलू मड़ैया, शिव कर्मकार, नरेश कर्मकार, विकास मड़ैया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है