9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आज निर्गत होगी अधिसूचना : एसी

प्रेस वार्ता कर दी लोकसभा चुनाव- 2024 की जानकारी

साहिबगंज. राजमहल लोकसभा चुनाव-2024 के लिए तारीख की घोषणा होते ही साहिबगंज जिले में 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू है. यहां एक जून को वोट डाले जायेंगे. यह जानकारी एसी राजमहेश्वरम ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि सातवें चरण में राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अधिसूचना निर्गत करने की तिथि सात मई को होगी. 14 मई तक नामांकन फाइल किया जा सकेगा. 15 मई को स्क्रूटनी होगी तथा नाम वापसी की तिथि 17 मई है. एक जून को वोटिंग और चार जून को मतगणना होगी. अपर समाहर्ता ने कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 1702033 मतदाता हैं. साहिबगंज जिला में कुल मतदाता के संख्या 860254 है, जिसमें पुरुष की संख्या 433755 व महिला 427094 एवं थर्ड ट्रांसजेंडर की संख्या पांच है. पाकुड़ क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 841179 है, जिनमें पुरुषों की संख्या 416158 व महिला 425019. वहीं थर्ड ट्रांसजेंडर की संख्या 02 है. सभी चेकपोस्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. 100 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग, नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन आदि बिंदुओं जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर समाहर्ता ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता सख्ती से लागू हो. इसमें मीडिया की भूमिका अहम है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. पोलिंग पार्टी का गठन भी रैंडमाइजेशन से होगा. निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. साथ ही राजनीतिक दल के साथ बैठक कर अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने राजनीतिक दलों को नामांकन प्रक्रिया की जानकारी दी. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार एवं प्रेस मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें