Lok Sabha Election 2024: राजमहल लोकसभा सीट के लिए 17 लाख मतदाता करेंगे 14 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

राजमहल लोकसभा सीट के लिए मतदान 1 जून को होने वाले हैं. राजमहल सीट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है. बीजेपी ने विजय हांसदा के सामने ताला मरांडी को चुनावी मैदान में उतारा है.

By Kunal Kishore | May 30, 2024 5:44 PM

Lok Sabha Election 2024: झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी तापमान बढ़ा हुआ है. झारखंड में अब सांतवे और अंतिम चरण के चुनाव 1 जून को होंगे. इसके लिए सभी पार्टियों ने कमर कसी ली है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा जोर संताल के तीन लोकसभा क्षेत्रों में झोंक रही है. आपको बता दें कि झारखंड में राजमहल, गोड्डा और दुमका की तीन लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है. अगर बात करे राजमहल लोकसभा सीट की तो इसी सीट से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है.

राजमहल सीट में मुस्लिम आबादी 32 प्रतिशत

राजमहल लोकसभा सीट पर हिन्दू मतदाता की आबादी 53 प्रतिशत है. हिन्दूओं के बाद मुस्लिम आबादी 32 प्रतिशत है तो वहीं ईसाई आबादी 7 प्रतिशत है और अन्य की आबादी 8 प्रतिशत है.

अनुसूचित जनजाति है निर्णायक

राजमहल सीट के सामाजिक समीकरण की बात करें तो यहां अनुसूचित जनजाति की आबादी 35 प्रतिशत है. अनुसूचित जाति की आबादी 12.31 प्रतिशत है. जहां तक सामान्य और अन्य की बात करें तो इनकी आबादी 52.62 प्रतिशत है.

ग्रामीण मतदाता तय करेंगे रूख

राजमहल लोकसभा क्षेत्र आमतौर पर ग्रामीण इलाके वाली सीट है. यहां की 86 प्रतिशत आबादी ग्रामीण पृष्ठभूमि से आती है और वहीं 14 प्रतिशत आबादी शहरों में निवास करती है.

Lok sabha election 2024: राजमहल लोकसभा सीट के लिए 17 लाख मतदाता करेंगे 14 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 2


चार जिलों में फैला है राजमहल लोकसभा क्षेत्र

राजमहल लोकसभा क्षेत्र कुल चार जिलों में फैला है. यह सीट साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा और पाकुड़ के जिलों में आती है. इस सीट में कुल 6 विधानसभा की सीटें हैं. इनमें राजमहल, पाकुड़, बोरियो, बरहेट, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा है. 6 में से कुल 5 सीटों पर इंडिया गठबंधन का कब्जा है.

राजमहल लोकसभा सीट पर मतदाता साक्षरता दर और लिंग अनुपात

राजमहल लोकसभा क्षेत्र में 60 फीसदी लोग साक्षर हैं. 50.78 फीसदी पुरुष वोटर साक्षर हैं, जबकि साक्षर महिला वोटर की हिस्सेदारी 49.22 फीसदी है. इस लोकसभा क्षेत्र का लिंगानुपात 969 है.

मतदाताओं की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि

2024 में इस सीट पर कुल 17,02,257 वोटर्स हैं जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8,50,037 है तो वहीं महिला वोटरों की संख्या 8,52,210 है. राजमहल लोकसभा सीट में पिछले तीन लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 2019 में यहां 14,54,436 मतदाता थे. 2014 में 13,53,467 थे. वहीं 2009 में 11,67,993 वोटर्स थे.

वोटिंग परसेंटेज में भी आ रहा उछाल

2009 में राजमहल लोकसभा सीट में कुल 55.21 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. 2014 में इस सीट पर करीब 15 प्रतिशत का उछाल आया और कुल 70.32 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. वहीं 2019 में सर्वाधिक 72.05 प्रतिशत लोगों ने वोट किया.

2014 से है झामुमो का कब्जा

राजमहल लोकसभा सीट पर 2014 से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विजय हांसदा का कब्जा है. इस बार भी झामुमो ने उनपर भरोसा जता कर चुनावी मैदान में उतारा है. 2009 में बीजेपी के देवीधन बेसरा आखिरी बार राजमहल से चुनाव जीता था. इस सीट पर 2014 और 2019 में बीजेपी ने विजय हांसदा के सामने हेमलाल मुर्मू को उतारा था लेकिन उन्होंने दोनों बार हार मिली.

2014 में था कड़ा मुकाबला

2014 में पूरे देश में जब मोदी लहर थी तभी राजमहल सीट पर झामुमो ने जीत हासिल की. इस सीट से बीजेपी के हेमलाल मुर्मू को कुल 35.54 फीसदी वोट मिले थे. वहीं झामुमो को 39.88 प्रतिशत वोट मिले और झामुमो ने जीत दर्ज की.

2019 में बीजेपी की हुई करारी हार

2019 में बीजेपी को 39 प्रतिशत वोट मिले. वहीं झामुमो ने अपने जीत का अंतर बढ़ाते हुए 48.47 फीसदी वोट हासिल कर जीत दर्ज की.

2024 में ये प्रत्याशी हैं मैदान में

उम्मीदवार का नामपार्टी का नाम
1. ताला मरांडी बीजेपी
2. विजय कुमार हंसदाक झामुमो
3. मरियम मरांडी बसपा
4. लोबिन हेम्ब्रम निर्दलीय
5. गोपीन सोरेन सीपीआई(एम)
6. पॉल सोरेन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
7. विनोद कुमार मंडल लोकहित अधिकार पार्टी
8. सेबेस्टियन हेम्ब्रोम निर्दलीय
9. अजीत मरांडी राष्ट्रीय जनसम्भावना पार्टी
10. खलीफा किस्कू पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
11. लिली हांसदा समता पार्टी
12. महेश पहाड़िया निर्दलीय
13. मुंशी किस्कू नवयुग प्रगतिशील मोर्चा
14. दीपा टुडूनिर्दलीय

Also Read : साहिबगंज: खराब मौसम के कारण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर नहीं हो सका लैंड, फोन से ही दिया भाषण

Exit mobile version