24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: साहिबगंज के 92 वर्षीय दिव्यांग खलील अंसारी पहली बार करेंगे वोट, सीईओ के रवि कुमार ने अफसरों को दिया निर्देश

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) शुक्रवार को साहिबगंज में थे. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और 92 वर्षीय दिव्यांग खलील अंसारी का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया.

Lok Sabha Election 2024: मंडरो (साहिबगंज)-झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने शुक्रवार को साहिबगंज जिले के मंडरो के दुर्गम क्षेत्र स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान गांवों में जाकर वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं से मुलाकात की. 92 वर्षीय बड़खोरी गांव के दिव्यांग खलील अंसारी से मिलकर उन्होंने मतदाता सूची में उनका नाम होने की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पहले वे बिहार के पूर्णिया जिले में रहते थे, लेकिन अब बड़खोरी में रह रहे हैं. खलील ने बताया कि मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण वे मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं. इस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खलील का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया. लोकसभा चुनाव 2024 में खलील अंसारी पहली बार मतदान करेंगे.

इन मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय, आमझोर दक्षिण, मंडरो के मतदान केंद्र संख्या-4, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बड़खोरी प्रधान टोला मंडरो के मतदान केंद्र संख्या-9, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मोती लक्ष्मी, मंडरो के मतदान केन्द्र संख्या-10 एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रानीडीह के मतदान केन्द्र संख्या-13 का औचक निरीक्षण किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पैदल चलकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. साहिबगंज के उत्क्रमित उच्च विद्यालय आमझोर दक्षिण, मंडरो के मतदान केन्द्र संख्या-4 का निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं का अवलोकन किया.

बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की ली जानकारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लिया. उन्होंने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित बीएलओ से मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम सुविधाओं एवं मतदाता जागरूकता के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने मतदान केन्द्र जागरूकता समूह के सदस्यों की सूची एवं मतदाता सूची का अवलोकन करते हुए मतदान केन्द्र जागरूकता समूह एवं स्वयंसेवकों की सूची अलग-अलग तैयार रखने, मतदाता सूची में नये मतदाता का नाम जोड़ने से संबंधित प्रपत्र-6 संग्रह कर नाम जोड़ने की प्रक्रिया को समय से निष्पादित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही मतदाता सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद अनुपस्थित, विस्थापित एवं मृत (एएसडी) का नाम मतदाता सूची से हटवाने संबंधित प्रक्रिया समय से पूरी करने को कहा.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के लिए करें ठोस कार्रवाई, बोले झारखंड के सीईओ के रवि कुमार

मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं की ली जानकारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कक्ष में मतदान अधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य को बैठने एवं ईवीएम/वीवीपैट रखने के लिए चिन्हित स्थान की भी जानकारी ली. उन्होंने मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की कमियों को दूर करते हुए मतदाताओं के लिए गर्मी के मद्देनजर मतदान कक्ष में पंखा लगवाने तथा मतदान केंद्रों पर शेड निर्माण कराने का निर्देश दिया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने साहिबगंज के बोरियो प्रखंड के सभागार में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाओं एवं चुनाव की तैयारियों की कमियों को जल्द दूर करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती, उपविकास आयुक्त सतीश चन्द्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें