20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: साहिबगंज में कार से 4.33 लाख रुपए बरामद, चेकपोस्ट पर वाहन जांच कर रही थी पुलिस

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वाहनों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में साहिबगंज में गाड़ी से 4.33 लाख रुपए बरामद किए गए. पुलिस चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी.

Lok Sabha Election 2024: उधवा (साहिबगंज)-लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा राधानगर हाईस्कूल चौक के समीप चेकपोस्ट बनाया गया है. इस चेकपोस्ट पर शनिवार की दोपहर करीब 1.50 बजे वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक गाड़ी की तलाशी ली गयी. इससे 4 लाख 33 हजार 500 रुपए बरामद किए गए. पुलिस बरामद पैसे की जांच कर रही है.

सीमेंट व्यवसायी के हैं पैसे
वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक चार पहिया वाहन (जेएच 05डीएच 5198) की तलाशी ली. इससे पुलिस ने 4 लाख 33 हजार 500 रुपए बरामद किए. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये पैसे राजमहल के एक सीमेंट व्यवसायी के हैं. चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट बीएफटी अब्दुल रजाक के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ALSO READ: Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनावों के पहले पुलिस ने जब्त किए इतने करोड़ रुपये

बरामद पैसे की जांच कर रही पुलिस
साहिबगंज में कार से बरामद पैसे को लेकर पुलिस ने बताया कि गाड़ी से बरामद रुपए की जांच की जा रही है. इधर, सीमेंट व्यवसायी ने भी व्यवसाय से जुड़ी राशि होने की बात बताई है. मौके पर राधानगर थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी सहित एसएसबी के जवान मौजूद थे.

झारखंड में लगातार पुलिस को मिल रही सफलता
धनबाद के मैथन क्षेत्र में झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर कार से 34.74 लाख रुपए कैश बरामद किए गए. गढ़वा जिले के झारखंड-यूपी सीमा स्थित बिलासपुर चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 5 लाख रुपए बरामद किए गए. पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में केशरपुर चेकपोस्ट से 71,500 रुपए बरामद, पिकअप वैन से कैश मिले थे. पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के तिरिंग चेकपोस्ट से छह बाइक से 11 लाख 16 हजार 550 रुपए बरामद किए. जमशेदपुर के चाईबासा बस स्टैंड के समीप से गिट्टी व्यवसायी शाहनवाज अंसारी की कार से 9 लाख कैश बरामद हुए.

सोना-चांदी समेत कैश हो चुके हैं बरामद
पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के चुआशोल (गुड़ाबांदा-ओडिशा बॉर्डर) चेकपोस्ट पर पुलिस ने बाइक से 98,460 रुपए जब्त किए. दो युवक बहरागोड़ा से मोटरसाइकिल के जरिए ओडिशा जा रहे थे. इन्हीं की बाइक से कैश बरामद हुए. खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में वाहन की तलाशी में एक लाख से अधिक कैश बरामद किए गए, वहीं तपकारा थाना क्षेत्र में चार ग्राम सोना व एक किलो चांदी बरामद की गयी. जमशेदपुर में केशरपुर चेकपोस्ट से पुलिस ने पांच लाख 63 हजार 400 रुपए कैश बरामद किए थे.

ALSO READ: Lok Sabha Election 2024: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में छह बाइक से 11.16 लाख कैश बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें