सुरक्षा को लेकर मंडरो के कई बूथों का थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण
लोकसभा चुनाव को लेकर मंडरो प्रखंड के कई बूथों का औचक निरीक्षण किया.
साहिबगंज. मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रोहित कुमार एवं एसआइ जीडी नरेश कुमार के साथ बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर मंडरो प्रखंड के कई बूथों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय तालेडीह, मध्य विद्यालय पोड़ैया,मध्य विद्यालय घटीयारी, मध्य विद्यालय लीलातरी, मध्य विद्यालय छोटा लक्ष्मी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसहा, उत्क्रमित मध्य उर्दू बिशनपुर सहित दर्जन भर बूथों का निरीक्षण कर वहां की विधि व्यवस्था एवं मतदान कर्मी की रहने की व्यवस्था की जानकारी ली. मौके पर एसएसबी के जवान मौजूद थे.