साइकिल चालकों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता की दी जानकारी

सड़क सुरक्षा माह 2025 के उपलक्ष में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत साहिबगंज जिले के प्रमुख स्थान में

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 8:28 PM

साहिबगंज. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के कार्यक्रम के तहत रविवार को साहिबगंज जिले के प्रमुख स्थान रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन में साइकिल चालक जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसमें साइकिल चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी. सड़क पर साइकिल से यातायात करते समय यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया. सभी साइकिल चालकों को रिफ्लेक्टिव टैप परावर्तक पट्टी के उपयोग की जानकारी दी गयी, जिसे साइकिल के आगे-पीछे लगाना अति आवश्यक है. इससे रात्रि में अंधेरे एवं कोहरे में यातायात करते वक्त साइकिल दूसरे वाहन को नजर में आया जाये. साथ ही सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन साहिबगंज स्थित हाट बाजार में किया गया. इसका उद्देश्य ग्रामीण वासियों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाये. जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी ने बताया गया कि नेक नागरिक बनकर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद बिना किसी संकोच या बिना किसी भय के करें, क्योंकि नेक नागरिक गुड सेमीरिटन पॉलिसी के अंतर्गत सरकार द्वारा घायल व्यक्ति को मदद पहुंचाने पर 2000 के पुरस्कृत राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. सड़क सुरक्षा पंपलेट, बुकलेट आदि वितरण किया जा रहा है एवं सभी आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं ट्रैफिक नियम के बारे में जानकारी दी जा रही है. सड़क सुरक्षा माह 2025 का कार्यक्रम सिर्फ आंकड़ों को कम करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों को जीवन के प्रति अधिक जिम्मेदार बनने का संदेश देता है. इस मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आइटी सहायक राजहंस, अभिषेक, कार्तिक, राजीव, फ़ैयाज़, भिक्कू ठाकुर, अंकित झा और अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version