बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिया चलाया गया जागरूकता अभियान

बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिया चलाया गया जागरूकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 9:05 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंज मंडरो प्रखंड के अंबाडीहा पंचायत स्थित कादिरनगर गांव में शिक्षा के क्षेत्र में पहल करते हुए पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो सुअंक मिश्र द्वारा जनजागरूकता पीवीटीजी मोहल्ला क्लास रैली का आयोजन किया गया. मैत्री प्रोग्राम के तहत पीवीटीजी समुदाय के उन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए यह पहल की गयी है, जो किसी कारणवश शिक्षा लेने में असमर्थ हैं. इसका उद्देश्य न केवल शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, बल्कि मोहल्ला क्लास और स्कूल के माध्यम से बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता में सुधार करना है, ताकि समाज के सबसे पिछड़े वर्गों तक शिक्षा की रोशनी पहुंच सके. इस रैली में प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्रधानाध्यापक अज़्ज़म हुसैन, शिक्षक अशोक कुमार, विवान, उपमुखिया रौशन कुमार और ग्रामीणों की उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version