सीमेंट लोड ट्रैक्टर की चपेट में आने बच्चे की मौत, दो भागलपुर रेफर

राजमहल थाना क्षेत्र के मानसिंहा ग्रामीण सड़क पर हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:32 PM
an image

राजमहल. राजमहल थाना क्षेत्र के मानसिंहा ग्रामीण सड़क पर शुक्रवार को सीमेंट लोड ट्रैक्टर की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. साहिबगंज से सीमेंट लोड कर राजमहल के ग्रामीण क्षेत्र जा जा ट्रैक्टर की चपेट में आने से महाजन टोला निवासी महबूब शेख के सात वर्षीय पुत्र अकबर शेख की मौके पर मौत हो गयी. वहीं दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अब्दुल रकीब (6) व नूर इस्लाम (15) को प्राथमिक उपचार के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, दोनों घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गुलाम सरवर घटनास्थल पहुंचकर मृत बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां पुलिस पदाधिकारी ने शव का पंचनामा किया. पंचनामा के बाद चिकित्सकों के माध्यम से पोस्टमार्टम किया गया. ट्रैक्टर के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं ट्रैक्टर जब्त कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है. थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने कहा कि हादसे में हुई मौत मामले में पुलिस विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है. मौके एसआइ पंकज दुबे, बिट्टू कुमार साहा व एएसआइ तस्लीम राजा मौजूद थे. एमटी राजा ने परिजनों को दी आर्थिक मदद झामुमो के राजमहल विधानसभा नेता एमटी राजा ने मृतक बच्चे व घायल के परिजनों को आर्थिक सहयोग किया. अस्पताल में त्वरित आर्थिक सहयोग मिला. मौके पर झामुमो नेता मो मारूफ उर्फ गुड्डू, मो मेसर आली समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version