जिले भर में धूमधाम से की गयी मां शारदे की पूजा
पंडाल में दिखा मंईयां सम्मान योजना व मोबाइल के उपयोग के फायदे का संदेश
साहिबगंज. विभिन्न पूजा-पंडालों व शैक्षणिक संस्थानों में सोमवार को मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी. कई छोटे-बड़े पूजा पंडालों को भव्य रूप से सजाया गया है. पूजा पंडालों में भीड़ देखने को मिली. मां सरस्वती की आराधना करते हुए विद्यार्थियों ने पूजा की. शहर के पोखरिया में भारती युवा क्लब , आदर्श संघ साउथ कॉलोनी, दिव्य ज्योति संघ साउथ कॉलोनी, नगरपालिका मध्य विद्यालय, न्यू रोड, शहर के पुरानी साहिबगंज, कॉलेज रोड, हटिया, शांति नगर, जिरवाबाड़ी में स्थापित प्रतिमा में पूजा अर्चना की गयी. मंगलवार को भी मेला का आयोजन किया गया है. भरतिया कॉलोनी अयोध्या धाम , शोभनपुर भट्ठा, आदर्श संघ द्वारा इस बार आर्टिफिशियल फूलों से सजाया गया. सरस्वती पूजा को लेकर बंगाली टोला तिलकधारी कुआं के समीप अमृत संघ के पूजा समिति द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में पूजा की गयी. सरस्वती पूजा को लेकर पुरानी साहिबगंज नया टोला में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा अभी के युग के अनुसार मोबाइल टीवी एवं अन्य घटनाओं के बीच झांकी दर्शायी गयी है. एकता क्लब पुरानी साहिबगंज नया टोला के द्वारा प्रतिमा और अभी के आधुनिक युग में बच्चे बुजुर्ग महिलाएं किस चीज के किस चीज को लेकर मानसिक तनाव को झेल रहा है. किस बीमारी से वंचित किस तरह रहा जाये. इसके बारे में झांकी के माध्यम से सरस्वती पूजा में एकता क्लब की ओर से दर्शाया गया है. पूजा कमेटी के सदस्य विनोद कुमार, संजय कुमार, दिनेश मंडल ,अजय मंडल, मंटू दास एवं दर्जनों कार्यकर्ता द्वारा प्रतिमा को और झांकी को दर्शाया गया है. बिजली घाट में बच्चों ने डीजे बजाकर अपने धुन में नाच-गान किया. केलाबाड़ी धगड़सी में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी झारखंड सरकार के मंईयां योजना को दर्शाते हुए . भारतीय युवा क्लब के सदस्य ने दिखाया है. चैती दुर्गा के पास बड़ी गणेश पूजा समिति के स्थान पर स्थापित मां सरस्वती के प्रतिमा नवीन कला मंदिर संघ की ओर से स्थापित मां सरस्वती के प्रतिमा व चौक बाजार, कॉलेज रोड में प्रतिमा देखने देर शाम तक पंडाल में भीड़ जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है