साहेबगंज. जिले में इन दिनों मानव तस्करी का धंधा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. तस्कर भोले-भाले आदिवासी युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने के नाम पर देश के विभिन्न राज्यों में ले जाते हैं, जहां से कई वापस घर आ जाते हैं, कुछ का अता-पता नहीं होता है. ऐसा ही एक घटना की सूचना तीनपहाड़ थाना को मिली थी कि वृंदावन पंचायत के रामपुर स्कूल के पास एक टोटो से मानव तस्करी के लिए कुछ नाबालिग लड़की व लड़के को ले जाया जा रहा था. सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना प्रभारी मो शाहरुख ने अपने वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार टीम गठित कर मंगलवार की रात्रि को छापेमारी कर दो नाबालिग लड़की और दो लड़के को बरामद किया. साथ ही तस्करी करने वाले बिहार के पूर्वी चंपारण जाला अंतर्गत मलाही थाना क्षेत्र के पंचरुखीय गांव के उमेश प्रसाद व मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के धनवासा मंडरो की महिला सांझली मरांडी को गिरफ्तार कर थाना लाया. सभी नाबालिगों को मजदूरी कराने के लिए दिल्ली के नोएडा ले जाया जा रहा था. वहीं इस मामले को लेकर तीनपहाड़ थाना में कांड संख्या 22/24 धारा370(5), 34 भादवी दर्ज कर आरोपी उमेश प्रसाद और आदिवासी महिला सांझली मरांडी को न्यायिक हिरासत में राजमहल न्यायालय भेज दिया गया. साथ ही नाबालिग लड़की को सीडब्लूसी साहेबगंज को सौंपा गया. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी, पुअनि महेंद्र कुमार, पुअनि नारद गहलौत व बल शामिल था. पूर्व में भी पकड़ा गया था एक तस्कर बीते 12 दिसम्बर 2021 के शाम को तीनपहाड़ थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनपहाड़ बस स्टैंड के पास से खदेड़ कर मानव तस्कर गिरोह के एक सदस्य मोमिन अंसारी को पकड़ा था. पकड़ाया युवक दो नाबालिग युवतियों को फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली ले जाने की फिराक में था, जिसे थाना प्रभारी ने विफल करते हुए दोनों युवतियों को तस्कर के चंगुल से मुक्त करवाया था. बीते चार अगस्त 2020 को गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व थाना प्रभारी परशुराम पासवान ने छापेमारी कर कोयला पट्टी के एक घर से दो लड़की व दो महिला को बरामद किया था, जिसमे सद्दाम अंसारी व उसकी पत्नी घासी पहाड़ीन को गिरफ्तार किया था, जिसे जेल भेज दिया गया था. मानव तस्करी के शिकार होने से बचाये गये चार बच्चे, सौंपा जायेगा कल फोटो नं 10 एसबीजी 10 है कैप्सन – बुधवार को जानकारी देति सुरेन्द्र नाथ तिवारी संवाददाता, साहिबगंज मानव तस्करी के शिकार बच्चों को आज उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया. दो बालिकाओं के पिता सूखी लाल हेंब्रम ने बताया कि उन्हें जब जानकारी मिली कि कुछ लोग बेटी को लेकर बाहर जा रहे हैं, तब उन्होंने पुलिस की सहायता से वृंदावन, रामपुर के पास एक टोटो में सभी को रोका और तीन पहाड़ थाना के सहयोग से चार बच्चों को, जिनमें से दो लड़कियां दो लड़के थे, उन्हें मानव तस्करों के साथ गिरफ्तार किया गया. बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि समिति में जब काउंसलिंग की गयी तो पता चला कि एक महिला और उसके सहयोगी इस काम में लगे हुए हैं और गांव-गांव में घूम कर बच्चों को काम का लालच देकर दिल्ली ले जाते हैं. डॉ सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि इन सभी बच्चों का सामाजिक जांच रिपोर्ट तैयार किया जाएगा और जो भी सहायता की जरूरत होगी, वह पहली प्राथमिकता पर उपलब्ध करायी जाएगी. इन चारों बच्चों को दिल्ली ले जाने की तैयारी थी. इसी बीच पुलिस की चौकसी और परिवार के सहयोग से चारों बच्चे रेस्क्यू हुए और दो तस्कर पकड़े गए हैं. इन चारों का काउंसलिंग बाल कल्याण समिति में किया गया. 12 अप्रैल को राजमहल व्यवहार न्यायालय में सभी का 164 के तहत बयान दर्ज किया जाएगा. इससे संबंधित जानकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को भी दे दी गयी है. दो नाबालिग बच्ची अपने परिवार को आवासित की गयी और दो लड़के वर्तमान समय में बाल गृह में आवासित किये गये हैं. इन्हें शुक्रवार को उनके परिवार को सौंपा जायेगा. इस अवसर पर सदस्य दिनेश शर्मा, सुधा कुमारी, काउंसेलर अमन कुमार, जुली टुडू और पीएलबी प्रेमलता टुडू उपस्थित थे.
चार नाबालिगों को दिल्ली जा रहा दो मानव तस्कर गिरफ्तार
मानव तस्कर गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement