सिख समाज के लोगों ने वीर बाल दिवस पर निकाली प्रभात फेरी, बांटे गये दूध व बिस्कुट
अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को किया याद
साहिबगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. इसके तहत पूरे देश में 26 दिसंबर को सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादों की शहादत वीर बाल दिवस के रूप में मनायी गयी. साहिबगंज गुरुद्वारा कमेटी की ओर से निकाली गयी प्रभातफेरी में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव, राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रभातफेरी साहिबगंज गुरुद्वारा से चलकर चौक बाजार, गांधी चौक, स्वामी विवेकानंद चौक, पटेल चौक होते हुए कॉलेज रोड, टमटम स्टैंड तक निकाली गयी. मौके पर बजरंगी यादव ने कहा कि वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा में कम आयु मायने नहीं रखती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान पीढ़ी के आदर्श के रूप में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर 26 दिसंबर को साहबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह, अजीत सिंह, जुझार सिंह की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है. यह हमें याद दिलायेगा कि 10 गुरुओं का योगदान क्या है. देश के स्वाभिमान के लिए सिख परंपरा का बलिदान क्या है. स्टेशन चौक पर याद में दूध, बिस्कुट का वितरण किया गया. जबकि गुरुद्वारा में अरदास करने के बाद लंगर की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर बजरंगी प्रसाद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, समाजसेवी रामजी ठाकुर, सत्यप्रकाश सिन्हा, श्रीनिवास यादव, कृष्णा शर्मा, राजेश गौंड, कुंदन पासवान, विजय सिन्हा, पवन सिंह, रोहित यादव, हिरेन्द्र लाल तांती, राजीव चौधरी, चन्द्रभान शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामदरश यादव, गरिमा साह, सरदार आनंद सिंह, बलवीर सिंह, सतपाल, हनी सिंह, रवि अजमानी, चरणजीत कौर, बलजीत कौर, जानकी कौर, मौना कौर, जसवीर सिंह, हरपाल सिंह, मनप्रीत सिंह, जिया सिंह, बलजीत कौर, चरणजीत कौर सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है