निधि समृद्धि फाउंडेशन के सदस्यों ने दी मशरूम की खेती की ट्रेनिंग

ट्रेनर राहुल कुमार गुप्ता ने खेती की विस्तृत जानकारी दी

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 4:41 PM

प्रतिनिधि, बरहेट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़ा बिचकानी पहाड़ गांव की महिलाओं को शनिवार को निधि समृद्धि फाउंडेशन रांची की ओर से मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान ट्रेनर राहुल कुमार गुप्ता ने खेती की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि महिलाओं के पास खेत नहीं है, तो इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. वे घर पर ही मशरूम की खेती कर परिवार का खर्च चला सकती हैं. ढींगरी मशरूम का उत्पादन बहुत ही आसान होता है. इसके लिए स्पान (मशरूम बीज), भूसा, प्लास्टिक की थैली, फार्मेलिन आदि की आवश्यकता होती है. एक किलोग्राम स्पान में 10-12 बैग मशरूम तैयार हो जाता है. प्रति बैग दो से तीन किलोग्राम का उत्पादन होता है. उन्होंने बताया कि प्रति बैग की लागत 12-20 रुपये आती है. बाजार में प्रति किलो 100- 150 रुपये की बिक्री होती है. महिलाएं इसे घर पर उत्पादन कर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकती है. अपनी आजीविका के प्रमुख साधन के रूप में व्यवसाय को अपना सकती हैं. मौके पर सुंदरी पहाड़िन, कदरु पहाड़िया, गुड़िया, रमा पहाड़िया, मनोज पहाड़िया, रिंकू सहित अन्य मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version