साहिबगंज के राधानगर में खाना बनाने के क्रम में लगी भीषण आग, 5 घर जलकर राख

साहिबगंज जिले के राजमहल में राधानगर थाना क्षेत्र के राधा नगर मुस्लिम टोला में शनिवार (2 मार्च 2024) के दोपहर को खाना बनाने के क्रम में अचानक आग लग गई.

By Mithilesh Jha | March 2, 2024 4:10 PM
an image

साहिबगंज जिले के राजमहल में राधानगर थाना क्षेत्र के राधा नगर मुस्लिम टोला में शनिवार (2 मार्च 2024) के दोपहर को खाना बनाने के क्रम में अचानक आग लग गई. इसकी चपेट में आने से 5 घर जलकर राख हो गए. लाखों की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही जा रही है.

गैस सिलेंडर फटने से आग लगने की आशंका

जानकारी के अनुसार, कासिम शेख, सनाउल शेख, कालू शेख, साइमा खातून, रसीद खातून व उजेमा खातून का घर जलकर राख हो गया है. आशंका जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर फटने की वजह से आग लगी होगी, क्योंकि लोगों ने ब्लास्ट की आवाज सुनी थी. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Read Also : साहिबगंज : संत जोसेफ हॉस्टल में लगी भीषण आग, बेड-किताबें जलकर खाक, बाल-बाल बचे स्टूडेंट्स

आग लगने से किसी व्यक्ति को नहीं हुआ नुकसान

आग की लपटें शांत होने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी. घटना में किसी की व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आग लगने के बाद बगल के ही एक पोखर से पंपिंग सेट जोड़कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी थी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.

Exit mobile version