साहिबगंज को फाइलेरिया मुक्त जिला बनाने में करें सहयोग

संत थॉमस बालिका उच्च विद्यालय परिसर में सर्वजन दवा सेवन एमडीए कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 8:36 PM

पतना. फाइलेरिया उन्मूलन के तहत सर्वजन दवा सेवन एमडीए कार्यक्रम 2025 का जिला स्तरीय शुभारंभ पतना के संत थॉमस बालिका उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को हुआ. जिसमें अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, बरहरवा बीडीओ सन्नी कुमार दास, मुखिया बिरजू सोरेन सहित अन्य शामिल हुये. उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान श्री संथालिया ने जिलेवासियों को 10 से 25 फरवरी तक चलने वाले एमडीए के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया कि कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी को सभी सीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र में डीइसी एवं एल्बेंडाजोल की एकल खुराक खिलायी जा रही है. शेष बचे हुए व्यक्तियों को सहिया, सेविका व वॉलिंटियर 11 से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर दवाई खिलायेंगे. बिना डरे सभी इस दवाई का सेवन कर पूरे जिले को फाइलेरियामुक्त बनाने में सहयोग करें. वही, कार्यक्रम में सभी अतिथियों व स्वास्थ्य कर्मियों ने दवाई का सेवन कर लोगों को जागरुक करते हुए दवाई का सेवन करने का अपील की. उस क्रम में स्कूली छात्राओं ने भी दवाई का सेवन किया. मौके पर पतना एमओआईसी डॉ शमसुल हक, डॉ दीपक, डॉ मुकुंद, डॉ कुणाल, पंसस जितेंद्र यादव, मो शाहबाज, डीपीएम हिना वर्णवाल, अब्दुल रकीब, ईमोन दास, अजय केशरी, डीपीसी संदीप कुमार, डॉ सती बाबू डाबड़ा, मुशाहिद अख्तर,प्रवेश कुमार ,तौसीफ अहमद,अमित कुमार, असिमुल हक, आकाश दास, विजय भगत सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version