लोग अफवाह पर न दें ध्यान, पूर्व विधायक की कांग्रेस में नहीं होगी इंट्री : जिलाध्यक्ष

रांची में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर व प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ पाकुड़ व साहिबगंज के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:22 PM

बरहरवा. पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के लोग किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें. कांग्रेस पार्टी को पिछले 40 वर्षों से आलमगीर आलम व उनके परिवार ने अपनी मेहनत से मजबूती प्रदान की है. हमसब साहिबगंज और पाकुड़ के कांग्रेस कार्यकर्ता उनके ही मार्गदर्शन में कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान ने बताया कि पिछले महीने से अफवाह फैलायी जा रही है कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अकिल अख्तर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं. पूरी तरीके से अफवाह है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों रांची में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर व प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ पाकुड़ व साहिबगंज के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की. दोनों पदाधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने की शर्त पर किसी की भी इंट्री पार्टी में नहीं होगी. अगर कोई कार्यकर्ता बनकर आना चाहता है, तो उनका स्वागत है. बरकत खान ने बताया कि पूर्व विधायक अकिल अख्तर के समर्थक पिछले एक महीने से क्षेत्र में अफवाह फैला रहे हैं कि उनके नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, लेकिन प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा है कि किसी की भी कांग्रेस पार्टी में इंट्री चुनाव लड़ने की शर्त पर नहीं होगी. बताया कि साहिबगंज और पाकुड़ जिले में हमारा संगठन मजबूत है. चुनाव हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ेंगे. पाकुड़ विधानसभा सीट से फिर से कांग्रेस की जीत होगी. मौके पर पाकुड़ जिलाध्यक्ष श्री कुमार सरकार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version