एरिया डोमिनेशन कर निर्भीक होकर मतदान के प्रति लोगों को करें जागरूक : एसपी

विधानसभा चुनाव कराने को लेकर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों संग की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 11:18 PM
an image

साहिबगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अमित कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों ने बैठक की, जिसमें मुख्यालय डीएसपी समेत एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक व सभी थाना प्रभारी शामिल हुए. बैठक में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करने पर मंत्रणा की. एसपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व सभी लंबित मामलों के फरार आरोपी व वारंटी की गिरफ्तारी हो जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जेल से छूटने वाले लोगों पर भी पुलिस की नजर लगातार होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने अवैध कारोबार, जुआ, लॉटरी, गांजा की तस्करी व अवैध शराब के बिक्री के मामले में भी खास निर्देश दिया. कहा कि इस मामले में बिल्कुल लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं फ्लैग मार्च, मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग के साथ एरिया डोमिनेशन का भी खास निर्देश दिया गया है. सभी इलाकों में एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च किया जाना है, क्षेत्र में रात्रि गश्ती को बढ़ाते हुए गली व चौक-चौराहा पर निगरानी का आदेश दिया है. एसपी ने कहा कि जिले में बनाये गये 17 चेक पोस्ट में केंद्रीय अर्धसैनिक बल की ड्यूटी तैनात कर दी गयी है. दो दिनों में दो जगह से पुलिस द्वारा पैसे भी जब्त किया गया, जिसकी छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव भय मुक्त वातावरण को निष्पक्ष रूप से हो इसके लिए तैयारी की जा रही है. मौके पर जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version