23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

384 नामांकित बच्चों में मात्र 82 बच्चे उपस्थित, दो दिनों से बंद है विद्यालय में मध्याह्न भोजन

प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग की स्थिति काफी चरमरा गयी है. एक तरफ सरकार और शिक्षा विभाग विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है. वहीं योजनाएं महज विभागीय रिपोर्ट की शोभा बढ़ा रही है.

राजमहल. प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग की स्थिति काफी चरमरा गयी है. एक तरफ सरकार और शिक्षा विभाग विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है. वहीं योजनाएं महज विभागीय रिपोर्ट की शोभा बढ़ा रही है. यह आलम है कि प्रखंड क्षेत्र के मध्य नारायणपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर कमाल टोला का. यहां सोमवार को विद्यालय में मात्र 82 छात्र ही पठन-पाठन के लिए उपस्थित हुए. जबकि कक्षा एक से अष्टम तक में कल 384 बच्चे नामांकित हैं. विद्यालय मेंटेनेंस एवं रंग रोहन के लिए भी विभाग की ओर से विद्यालय को वार्षिक राशि उपलब्ध करायी जाती है. इसके बावजूद विद्यालय भवन में विद्यालय का नाम तक अंकित नहीं है. सोमवार एवं बीते शनिवार 2 दिन से विद्यालय में मध्याह्न भोजन संचालित नहीं हो रही है. सरकार की महत्वपूर्ण योजना विद्यालय के कागजी रिपोर्ट की शोभा बढ़ा रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मध्याह्न भोजन के संचालन की जानकारी से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. वहीं प्रबंधन समिति भी एक-दूसरे के ऊपर दोषारोपण कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. उपस्थित बच्चे भी अव्यवस्थित तरीके से विद्यालय में पठन-पाठन करते देखे. कुछ बच्चे खेलते-कूदते नजर आये. कहते हैं प्रधानाध्यापक मध्याह्न भोजन की देखरेख समिति के अध्यक्ष एवं संयोजिका द्वारा किया जाता है. इससे संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. सुभाष कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक कहती हैं संयोजिका रसोइया ने रसोईघर में ताला लगा दिया है और चाबी नहीं दे रही है. इसके कारण मध्याह्न भोजन का संचालन नहीं हो पा रहा है. चाबी मिलता तो मध्याह्न भजन संचालित कर लेते. आराना बीबी, संयोजिका कहते हैं अध्यक्ष पिछले एक माह से विद्यालय में मध्याह्न भोजन का चावल खत्म हो गया है. उधर ही में चावल लेकर मध्याह्न भोजन का संचालन किया जा रहा है. रसोईया से सोमवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई है, इसलिए मध्याह्न भोजन नहीं बन पाया है. मालिक शेख, अध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें