लखीपुर पंचायत के कोराडीह गांव व मारीक डिंडो पहाड़ तलहटी के पास धड़ल्ले से निकाले जा रहे पत्थर
सरकार के राजस्व का हो रहा नुकसान, गोटी लाल कर रहे बिचौलिये और ठेकेदार, सरकारी योजनाओं में हो रहा इस्तेमाल
पतना. पतना अंचल क्षेत्र में इन दिनों पुन: एक बार ठेकेदारों व बिचौलियों द्वारा जहां-तहां खोद कर अवैध रूप से पत्थर निकालने का खेल शुरू हो गया है एवं अवैध पत्थरों का इस्तेमाल धड़ल्ले से सरकारी योजनाओं में किया जा रहा है. अवैध खनन के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद पतना में ठेकेदार व बिचौलिये अपनी कारगुजारी से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रखंड के लखीपुर पंचायत के कोराडीह गांव व मारीक डिंडो पहाड़ तलहटी के समीप अवैध रूप से गड्ढा खोदकर पत्थर निकाला जा रहा है. नाम न छापने के शर्त पर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थान पर स्थानीय कुछ बिचौलियों द्वारा जेसीबी लगाकर पेड़-पौधों व झाड़ियों को हटाकर अवैध रूप से पत्थर निकाला जा रहा है. जहां मजदूरों के द्वारा पत्थरों को तुड़वाया जाता है और फिर ट्रैक्टर में लोड कर सरकारी योजनाओं में इस्तेमाल के लिये ठेकेदार को सप्लाई किया जा रहा है. जमीन के रैयत को चंद रुपयों का लालच देकर प्रत्येक दिन पत्थर का खनन किया जा रहा है. इसके अलावे योजना स्थल के इलाके के आसपास कई जगह पहाड़ की तलहटी में मिट्टी की ऊपरी सतह के बड़े-बड़े बोल्डर को मजदूरों से लोड करवाकर सरकारी योजनाएं यथा पुल, गार्डवाॅल निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. बताते चलें कि प्रखंड के शहरी व तालझारी पंचायत में कई जगह वर्षों से अवैध रूप से ऐसे ही खनन कार्य किया जा रहा था. जिसकी खबर आपके अपने अखबार प्रभात खबर ने 27 व 29 फरवरी 2024 के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद काफी हद तक अवैध पत्थरों का उत्खनन रुक गया था. परंतु, क्षेत्र में पुन: जहां-तहां खुदाई कर अवैध रूप से पत्थर निकाला जा रहा है. केवल एक या दो ठेकेदार नहीं, बल्कि इस अवैध धंधे में एक दर्जन से अधिक संवेदक एवं बिचौलिये जुड़े हुये हैं, जो बेरोकटोक योजना स्थल के आस-पास की अवैध पत्थरों की खुदाई कर योजना में इस्तेमाल कर रहे हैं. कहते हैं डीएमओ जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति इधर-उधर अवैध खनन कर रहा है, तो उसको चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है