मिर्जाचौकी फोरलेन समेत जर्जर सड़क का होगा निर्माण : अनंत ओझा
एनएचएआइ द्वारा 45 करोड़ की राशि निर्माणाधीन फोरलेन से अतिरिक्त सड़क ( राजमहल- साहिबगंज-मिर्जाचौकी) के लिए दी गयी है.
साहिबगंज. राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा अचार संहिता समाप्त होते ही एक बार फिर राजमहल नया बाजार से मिर्जाचौकी फोरलेन से अतिरिक्त सड़क निर्माण को लेकर सक्रिय हो गए हैं. शुक्रवार को राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार से मिलकर राजमहल नया बाजार से मिर्जाचौकी फोरलेन से अतिरिक्त अत्यंत जर्जर सड़क निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की मांग की. दरअसल, राजमहल नगर से सहिबगंज-मिर्जाचौकी तक की जर्जर सड़क, जिसका टेंडर लंबित रखा गया था, विधायक के अथक प्रयास से एनएचएआइ द्वारा 45 करोड़ की राशि निर्माणाधीन फोरलेन से अतिरिक्त सड़क ( राजमहल- साहिबगंज-मिर्जाचौकी) के लिए दी गयी है. वहीं, राजमहल विधायक अनंत ओझा ने बताया कि राजमहल से मिर्जाचौकी तक मुख्य मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब हो गयी है. बहुत सारे जगह कई फीट के गड्ढे हो गये हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल और फोरलेन की सड़कों का काम तेजी से चल रहा है. वहीं, अत्यंत जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर कोरोना काल से ही विधानसभा में मांग करता रहा. विधानसभा के बाहर धरना भी दिया गया. बाद में राज्य के प्रभारी मंत्री द्वारा दो साल पहले पंद्रह दिनों के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू होने का आश्वासन दिया गया, मगर अबतक इसका निर्माण नहीं हो पाया है.पथ निर्माण के प्रधान सचिव ने एक महीने के अंदर सारी प्रकिया पूर्ण करके सड़क निर्माण शुरू कर देने की बात कही. और सड़क निर्माण को लेकर आश्वस्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है