गाेलीबारी व बाइक चोरी की घटनाएं चिंता का विषय: सांसद

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:58 PM

राजमहल. सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सांसद विजय कुमार हांसदा ने की. इसमें जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा और उनके क्रियान्वयन पर चर्चा हुई. विधायक एमटी राजा, धनंजय सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कु, उपायुक्त हेमंत सती सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई. सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास कार्य समय पर और पारदर्शी तरीके से पूरे हो. राजमहल में स्वास्थ्य केंद्रों के उपकरण सुधार और सुचारु संचालन के निर्देश दिये गये. श्रीकुंड स्वास्थ्य केंद्र का जल्द हस्तांतरण सुनिश्चित करने को कहा गया. मिट्टी कटाव की समस्या पर उपायुक्त ने खनन पदाधिकारी को त्वरित जांच और समाधान का निर्देश दिया. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन और अधिक बिल की समस्याओं पर विशेष शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुए, जिसमें विधायक एमटी राजा ने राजमहल के पुराने थाना और फांसी घर को ऐतिहासिक धरोहर घोषित कर उनके सौंदर्यीकरण की बात कही. सिंधी दलान घाट, कन्हैया स्थान, और ओझाटोली घाट को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके अलावा, उधवा पक्षी अभयारण्य और गंगा भवन में भी सुधार कार्य होंगे. बोरियो प्रखंड में छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल निर्माण की घोषणा की गयी. आंगनबाड़ी सेविकाओं को 26 जनवरी 2025 तक नियुक्ति पत्र वितरित करने का निर्देश दिया गया. राशन कार्ड से वंचित दिव्यांग व्यक्तियों को अपवाद श्रेणी में राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. इस दौरान सांसद ने राजमहल व कोटालपोखर में गोलीबारी व चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जतायी. साथ ही पुलिस को क्षेत्र में बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण के लिए अधिक सक्रियता दिखाने को कहा गया. ड्रग इंस्पेक्टर को अपनी कार्यशैली में सुधार करने की चेतावनी दी गयी. जिप अध्यक्ष ने उठाये कई सवाल साहिबगंज: जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने बैठक में एनटीपीसी फरक्का क द्वारा कंबल नहीं गरीब को देने बरहेट सीएचसी में एंबुलेंस देने, वन विभाग, विद्युत, स्वास्थ्य, पीएचइडी के कई मामले उठाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version