Loading election data...

सदर अस्पताल की हर गतिविधि पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

28 छोटे व एक बड़ा सीटी जेड कैमरा किया गया इंस्टॉल

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 11:02 PM

साहिबगंज. सदर अस्पताल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा खराब हो जाने की खबर पर साहिबगंज डीसी हेमंत सती के निर्देश पर डीएमएफटी फंड से सदर अस्पताल भवन, सभी विभाग व परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम अंतिम चरण में है. सदर अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगा रहे कर्मचारियों ने बताया कि सदर अस्पताल के अस्पताल भवन में 16, ब्लड बैंक 3, एसआरएल लैब वाले भवन में एक, जन औषधि केंद्र में एक, डीडब्ल्यूएच के स्टोर में दो, डीएस कार्यालय में एक और सदर अस्पताल के मुख्य गेट समेत परिसर में चार कैमरा व अस्पताल परिसर में बड़ा सीटी जेड कैमरा लगाया गया है. सभी कैमरे की मॉनिटरिंग वेयर हाउस परिसर स्थित डीएस कार्यालय से की जा रही है. कंट्रोल डीएस ऑफिस में रहेगा. यानी सदर अस्पताल की हरेक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है. सभी सीसीटीवी कैमरा का इंस्टाल करने का कार्य अंतिम चरण में है. सोमवार से सभी सीसीटीवी कैमरा काम करने लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version