Loading election data...

.अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र नहीं निर्गत होने पर हलधर चासत जाति ने जतायी निराशा

झारखंड राज्य किस अनुसूचित जनजाति महासभा की बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 11:44 PM

राजमहल/उधवा. प्रखंड के राधानगर पंचायत में सोमवार को हलधर चासत समाज की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अंचितो मंडल ने किया. बैठक में मुख्य रूप से हलधर चासत जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किये जाने पर की गयी. इस दौरान बताया गया कि हलधर चासत किसान अनुसूचित जनजाति झारखंड के मूल निवासी में से एक है. जिले के उधवा, राधानगर, बेगमगंज, जंगलपाडा़, फुदकीपुर, महेशबथान, सकरीगली, सकरोगढ़, अंबाडीह, गोबरगाड़ी, कबूतर खोपी, लाल बथानी, सकरीगली, मनिहारीटोला सहित अन्य गांवों में इसकी काफी आबादी निवास कर रहे हैं. वर्ष 2001 में हल्का राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन के आधार पर अंचल कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय से तथा उपायुक्त कार्यालय साहेबगंज से हलधर चासत जाति को किसान जाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता था. वर्ष 2006 एवं 2018 में अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज द्वारा सकरोगढ़ नयाटोला के निवासी को दिया गया था. 2011 में अनुमंडल कार्यालय राजमहल से भी दिया गया है. तालझारी अंचलाधिकारी के जाति प्रमाण-पत्र के आधार पर बांसकोला निवासी को एवं सन 2010 के उपायुक्त कार्यालय साहेबगंज द्वारा सकरोगढ़ निवासी को दो जाति किसान अंतर्गत अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत दिया गया है. वहीं 2019 में उधवा अंचलाधिकारी द्वारा महेशबथान के निवासी को दिया गया. परंतु निराशाजनक बात यह है कि विगत कई वर्षों से अचानक बंद कर दिया. इससे सरकार द्वारा दिये जा रहे सुविधा एवं समावेशी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं, जिसके कारण हलधर चासतगण जाति के लोग निराश हैं. इससे लगभग 20 हजार से ज्यादा जनसंख्या सुविधा से बाहर है. अपने अधिकार का हनन होते देखकर हलधर चासत समाज के लोग अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. इसको लेकर संगठन बनाते हुए जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने को लेकर चरणवद्ध तरीके से आंदोलन सहित अन्य विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. मौके पर प्रधान मंडल, गोविन्दा मंडल, अचित्रगंडल, मदन मंडल, तपेश मंडल, गोकुलचंद मंडन, बौनिकमंडल राजा मंडल, झाकसी मंडल, सुजन मंडल, पृथ्वी मंडल, पप्पू मंडल, दिपेन मंडल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version