आधी आबादी ने लोकतंत्र पर्व में दिखायी मजबूत भागीदारी

ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से ही मतदाताओं में दिखी लंबी कतार, महिलाओं में ज्यादा उत्साह

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:55 PM

बरहेट. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हुआ. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक बरहेट विधानसभा में 66.13 % मतदान हुआ. मतदान को लेकर मतदाताओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिला. कई बूथों पर सुबह 6 बजे से ही वोटिंग के लिये मतदाताओं की कतार देखने को मिली. शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में मतदाता काफी उत्सुक दिखे. बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत साहिबगंज जिले के पतना व बरहेट में एक बूथ को छोड़कर सभी मतदान केंद्रों में समय पर मतदान प्रारंभ हुआ. निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक बरहेट विधानसभा में 14.96 % मतदान हो चुका था. वहीं, 11 बजे तक 31.50%, 1 बजे तक 48.25% तथा 3 बजे तक 59.73% मतदान हुआ. इधर, धान कटाई को लेकर ज्यादातर किसान जल्द ही मतदान केंद्र पहुंच गये और मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुये अपने-अपने खेत काम में चले गये. क्या कहते हैं फर्स्ट वोटर फोटो- 00, नारायण कुमार मैंने अपना लोकतांत्रिक कर्तव्य निभाते हुए पहली बार मतदान किया. मेरा मत शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत पहल करने वाले जनप्रतिनिधि को गया है. फोटो- 00, अब्दुल सलाम पहली बार मतदान कर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है. मैंने लोकतांत्रिक प्रणाली का सम्मान करते हुए क्षेत्र का विकास करने वाले जनप्रतिनिधि को मत दिया. बरहेट विधानसभा से 2014 एवं 2019 का वोटिंग प्रतिशत……………….. 2014 का वोटिंग प्रतिशत – 72.9 % 2019 का वोटिंग प्रतिशत – 70.51% बरहेट विधानसभा चुनाव 2024 का वोटिंग ट्रेंड……………………. सुबह 9 बजे – 14.96 % पूर्वाह्न 11 बजे- 31.50% दोपहर 1 बजे- 48.25% अपराह्न 3 बजे – 59.73% अपराह्न 5 बजे – 66.13% बरहेट विधानसभा से पांच प्रमुख प्वाइंटर……………… 1. इवीएम में खराबी होने के कारण बूथ संख्या 273 में एक घंटा विलंब से शुरू हुआ मतदान 2. मतदाता सूची से नाम हट जाने के कारण के बूथ नंबर 125 के 80 मतदाता मतदान से हुए वंचित 3. मतदान केंद्र के समीप मुढ़ी व जलेबी का हो रहा था वितरण, एफएसटी ने किया जब्त 4. बूथ संख्या 98 में लंबी कतार में लगी महिला मंडल मरांडी की हुई मौत 5. सभी बूथों पर रहा सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सामान्य प्रेक्षक आईएएस मजीद खलील अहमद ड्राबु ने किया निरीक्षण —————————————————————————————————– पतना बूथ संख्या 273 में ईवीएम मशीन में आई खराबी, एक घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान……… फोटो- 00, बूथ संख्या 273 में मतदान के लिए पहुंचे मतदाता प्रतिनिधि, पतना बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. पतना के बूथ संख्या 273 (प्राथमिक विद्यालय गुटीझरना) में एक घंटे विलंब से मतदान प्रारंभ हुआ. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण मतदाता जल्दी मतदान कर अपने-अपने खेत में जाने वाले थे. सुबह सात से पहले ही मतदाता कतार में खड़े हो गये थे. वहीं, मतदान कर्मियों ने भी समय पर मतदान केंद्र में मतदान प्रारंभ करना चाहा. परंतु, मॉक पोल में इवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के कारण मतदान समय पर शुरू नहीं हो सका. एक्सपर्ट एवं वरीय मतदान कर्मी से वार्तालाप के बाद मशीन को ठीक किया गया. इस कारण यहां मतदान शुरू होने में करीब एक घंटे लग गये. उक्त मतदान केंद्र में कुल मतदाताओं की संख्या 651 है, जिसमें महिला 317 व पुरुष 334 है. एक घंटे विलंब से मतदान शुरू होने के बाद भी दोपहर 1 बजे तक उक्त मतदान केंद्र में 66% मतदान हो चुका था. ———————————————————- के बूथ नंबर 125 में मतदान से वंचित हो गए 80 मतदाता, सूची से नाम हो गया डिलीट फोटो- 00, के बूथ नंबर 125 में सूची से नाम कटने की जानकारी देते मतदाता. प्रतिनिधि, बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरहेट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमलढाब के बूथ नंबर 125 में वंचित मतदाताओं ने मतदान केंद्र में जमकर हंगामा किया. अहले सुबह 7 बजे से पहले ही मतदान केंद्र में मतदाताओं की कतार लग गयी थी. कुल 994 मतदाताओं वाले इस केंद्र में समय से मतदान शुरू हुआ. मतदाता कतार में खड़े होकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही कुछ मतदाताओं की बारी आयी, तो उन्हें पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची से डिलीट हो चुका है. देखते ही देखते कुल 80 मतदाताओं के साथ यह समस्या उत्पन्न हुयी और जिसके बाद वंचित मतदाताओं ने बूथ में हंगामा करते हुये बीएलओ पूनम देवी पर गंभीर आरोप लगाये. इसकी सूचना मिलते ही सहायक निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ अंशु कुमार पांडेय ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाताओं से बातचीत की. इस दौरान मतदाताओं ने बताया कि गत लोकसभा चुनाव में हम सभी ने मतदान किया है, लेकिन बीएलओ की लापरवाही के कारण हमलोग मतदान से वंचित हो गये हैं. हमसे हमारा अधिकार छीना गया है. जिसके बाद बीडीओ ने अपने वरीय अधिकारियों से बात-चीत किया. हालांकि, कोई परिणाम नहीं निकला तथा बीडीओ ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही. जिसके बाद मतदाता निराश होकर अपने-अपने घर को लौट गये. बूथ के समीप वितरित हो रहा था नाश्ता, उड़नदस्ता ने किया जब्त फोटो- 00, उड़न दस्ता द्वारा जब्त मुढ़ी व जलेबी. प्रतिनिधि, पतना बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पतना के गुटीझरना स्थित के बूथ नंबर 273 के समीप मतदाताओं के बीच मूढ़ी व जलेबी का वितरण किया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही उड़नदस्ता मौके पर पहुंची और एक बोरा मूढ़ी व जलेबी जब्त कर लिया. हालांकि, एफएसटी के पहुंचने से पहले ही नाश्ता वितरित कर रहे लोग मौके से फरार हो गये. बताते चलें कि उक्त मतदान केंद्र में कुल 651 मतदाता हैं, जिसमें ज्यादातर आदिम जनजाति के मतदाता हैं. सूत्रों के अनुसार, एक पार्टी के कुछ कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच उक्त सामग्री वितरित कर रहे थे, जिसकी सूचना किसी ने उड़नदस्ता को दे दी. इधर, मामले में सहायक निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने कहा कि उड़नदस्ता ने सभी सामान जब्त कर लिया है.हालांकि, उक्त मतदान केंद्र में कुल 488 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. बूथ संख्या 98 में कतार में खड़ी में महिला की हुई मौत फोटो- 00, मृतक महिला मंडल मरांडी प्रतिनिधि, बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय झिमोली के बूथ नंबर 98 में सुबह 7 बजे समय से मतदान शुरू हुआ. आदिवासी बहुल इलाका होने कारण यहां आदिवासियों की भीड़ रही. सभी समय से पहले ही मतदाता मतदान केंद्र पहुंच गये थे. सभी लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था. दर्जनों मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. इस बीच अचानक करीब 9 बजे कतार में खड़ी एक वृद्ध महिला अचानक मूर्छित होकर गिर गयी. मौके पर उपस्थित महिलाओं ने तुरंत उसे उठाया तथा स्वास्थ्य कर्मी को जानकारी दी. जांच के बाद स्वास्थ्य कर्मी उसे मृत घोषित कर दिया तथा हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जतायी. मृत महिला झिमोली के आदिवासी टोला की रहने मंडल मरांडी है. उसके मौत के बाद बूथ में काफी गहमा-गहमी रही. मृत महिला के परिजन मौके पर पहुंचे तथा शव को घर ले गये. इधर, मतदान केंद्र में दिनभर सामान्य रूप से मतदान होता रहा. सामान्य प्रेक्षक आईएएस मजीद खलील अहमद ड्राबु ने बूथ संख्या 225 किया निरीक्षण………………. फोटो- 00, प्रतिनिधि, पतना दूसरे चरण का मतदान पूरे विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कड़े इंतजामात किये गये थे. वहीं, बरहेट विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक आईएएस मजीद खलील अहमद ड्राबु ने सभी बूथों का निरीक्षण किया. पतना के बालिका मध्य विद्यालय धरमपुर बूथ संख्या 225, 226, 227 में सामान्य प्रेक्षक ने मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया तथा आवश्यक जानकारी मतदान कर्मियों से ली. इस दौरान बूथ 226 में एक 22 वर्षीय महिला मतदाता ने सामान्य प्रेक्षक के समक्ष शिकायत की. उसने कहा कि अभी तक मतदान नहीं किया है, लेकिन कतार में लगने के बाद मालूम हुआ कि उसका मतदान किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कर दिया गया है. जिस पर सामान्य प्रेक्षक ने मौके पर उपस्थित सहायक निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी को जांच कर समाधान करने का आदेश दिया. जिस पर बीडीओ ने मतदान कर्मी को आवश्यक निर्देश देकर उक्त मतदाता का मतदान करवाया. क्या कहते हैं बरहेट विधानसभा के वोटर……….. फोटो- 00, राजू साह क्षेत्र के विकास के लिये मैंने अपना वोट डाला. साथ ही आस-पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया. हमने हमारा मत बेहतर भविष्य के लिए दिया. फोटो- 00, अमन कुमार शिक्षा व रोजगार के लिउ हमने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. साथ ही बरहेट विधानसभा में और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, यही उम्मीद हमें अपने भावी विधायक से है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version