चोरी व छेड़छाड़ की नीयत से घर में घुसे युवक को करंट लगाकर मारने का आरोप

, मां को जेल व नाबालिग बच्ची निरूद्ध

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:37 PM

उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक को करंट लगाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार संध्या 8 बजे को गुप्त सूचना मिली कि गांव के घर में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर एवं थाना के अन्य सहयोगियों के साथ घटनास्थल पहुंचे. शव की पहचान राधानगर पंचायत के ही मीरनगर गांव के लोगेन मंडल के 24 वर्षीय पुत्र राजू मंडल के रूप में हुई. जिसके बाद शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल राजमहल भेज दिया. छानबीन में पता चला कि मृतक राजू मंडल दो महीने से उक्त घर से सामान चुरा रहा था तथा एवं उसकी नबालिग बेटी से छेड़छाड़ करता था. शुक्रवार की रात भी वह घर में प्रवेश किया मगर घर की एक महिला एवं उसकी नाबालिग लड़की ने मृतक राजू मंडल को करंट देकर हत्या कर दी. मामले में महिला को गिरफ्तार किया गया है एवं नाबालिग पुत्री को निरुद्ध किया है. मामले में राधानगर थाना कांड सं 11/25, धारा 103(1)/238/3(5) भान्यास के तहत केस दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने नंगा तार करीब 5 मीटर जो एक बांस में लपेटा हुआ है तथा करीब एक मीटर कॉपर तार भी जब्त किया है. मौके पर पुअनि अनिल कुमार, पुअनि बिट्टू कुमार साहा राजमहल थाना, सअनि हाकिम मूर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version