उमा अमृता फाउंडेशन के संस्थापक के नाम दर्ज हुआ इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
12 मार्च 2009 से सितंबर 2022 तक 56 बार रक्तदान करने पर मिला सम्मान
साहिबगंज. उमा अमृता फाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत शेखर का नाम इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है, उन्हें सम्मानित किया गया. 12 मार्च 2009 से सितंबर 2022 तक 56 बार रक्तदान करने की वजह से इनका सेलेक्शन हुआ. इनका नाम इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ. प्रशांत शेखर इस सम्मान को स्वर्गीय दादाजी अपने माता-पिता व साहिबगंज के सभी नागरिकों को समर्पित करते हैं. साहिबगंज शहर का नाम हर जगह रोशन हो. यही उद्देश्य से प्रशांत शेखर काम करते हैं. झारखंड से पहले युवा हैं, जिनका नाम रक्तदान के क्षेत्र में दर्ज किया गया है. उन्होंने सभी मित्र व शुभचिंतक को साधुवाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है