कैनाल में डूबने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत

वापस लौटने के क्रम में वह नहाने के लिये कैनाल में उतरा होगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:28 PM
an image

पतना. रांगा थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के पास कैनाल में डूबने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार की सुबह धरमपुर के कुछ ग्रामीणों ने कैनाल में शव देखा. जिसकी जानकारी रांगा थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे रांगा थाना एसआइ विजय कुमार द्विवेदी ने शव को कैनाल से बाहर निकलवाया. शव की पहचान थाना क्षेत्र के महकूब निवासी प्राता टुडू (55) के रूप में हुई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना ले गयी. इधर, मृतक की पत्नी तालामय हेम्ब्रम ने थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसका पति रविवार को धरमपुर रांगा टोला स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां गया था. आशंका जतायी जा रही है कि वापस लौटने के क्रम में वह नहाने के लिये कैनाल में उतरा होगा और डूबने से उसकी मौत हो गयी होगी. मृतक की पत्नी ने आवेदन में बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. साथ ही उसे मिर्गी का भी दौरा पड़ता था. उसने किसी पर आरोप नहीं लगाते हुये पोस्टमार्टम न करने का आग्रह किया. मामले को लेकर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version