सोशल मीडिया पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर : एसडीपीओ

मुहर्रम पर्व को लेकर राजमहल थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 11:31 PM
an image

राजमहल. थाना परिसर में सोमवार को मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता डीएसपी विमलेश त्रिपाठी ने की. बैठक में शांति समिति में उपस्थित हुए सभी जनप्रतिनिधियों को अभिनंदन करते हुए कहा कि त्योहार को त्योहार के जैसा ही मानना है मोहर्रम में लाठी खेलने के दरमियान किसी प्रकार का अशांति ना फैले. इस दौरान व्हाट्सएप के माध्यम से किसी प्रकार की घटना घटित ना करने का प्रयास न करें. त्योहार के दौरान मोबाइल के माध्यम से व्हाॅट्सएप पर किसी प्रकार का अप्रिय घटना को घटित करने का प्रयास न करें पुलिस प्रशासन के द्वारा व्हाट्सएप पर निगरानी रहेगी अगर मोहर्रम खेलने के दरमियान क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई व्यक्ति अशांति फैलाने का प्रयास कर रहा है तो ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर पुलिस को सूचना दे शहर में शाम के समय पुन्नी टोला कसाई मोहल्ला से ताजिया निकलेगी जिस शहर के नयाबाजार मोड तक घुमाया जाएगा ताजिया घूमने के दौरान शाम को शहर में बिजली विभाग के द्वारा काट दिया जाएगा ताजिया घूमना समाप्त होने के बाद बिजली चालू कर दिया जाएगा अंचल अधिकारी अशोक सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र में सामाजिक भावनाओं के साथ त्योहार को जश्न के साथ बनाएं त्यौहार में किसी प्रकार का अप्रिय घटना को नहीं होने देना है. मोहर्रम के मेंबर अपने टीम के ऊपर निगरानी करते रहे राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बैठक को समाप्त करते हुए कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच की संबंध अच्छी रहती है. और हमेशा अच्छी रहेगी अगर मोहर्रम खेलने के दौरान आपको पुलिस बल की जरूरत पड़ेगी इसके लिए तुरंत पुलिस प्रशासन को फोन करो हालांकि मोहर्रम के दौरान क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी घूमते रहेगी. मौके पर अफजल शेख, अब्दुल कादिर, हाजी मखदूम, आलोक राय, अनीता बसाक, राजकुमार मंडल, मो बरकत शेख, रमजान सेख, अजय मढैया, दुर्गा मंडल, बिंदेश्वरी यादव, हेना शेख सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version