तीन साल बाद नगर पंचायत में आये मुक्ति रथ

तीन साल बाद नगर पंचायत में आये मुक्ति रथ

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 6:27 PM

प्रतिनिधि, बरहरवा नगर पंचायत के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर अब अंतिम यात्रा के लिए वाहन के इंतजाम को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा. नगर पंचायत ने करीब 12 लाख रुपये की लागत से “मुक्ति रथ ” खरीदा है, जिसकी आपूर्ति हो चुकी है. यह वाहन सस्ती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे शोक संतप्त परिवारों को बड़ी सुविधा मिलेगी. निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामल दास, वार्ड पार्षद ललिता पासवान, मनोज साहा, और बालेश्वर कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने तीन साल पहले बोर्ड बैठक में मुक्ति वाहन खरीदने का प्रस्ताव रखा था. अब, इस प्रस्ताव को साकार होते देख उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की. नगर पंचायत क्षेत्र के लोग आमतौर पर अपने प्रियजनों के दाह संस्कार के लिए राजमहल या फरक्का के गंगा घाटों पर जाते हैं. इस नए वाहन से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि उन्हें शव ले जाने के लिए वाहन खोजने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा. फॉगिंग मशीन और कचरा उठाव वाहन की दुर्दशा दूसरी ओर, नगर पंचायत के पास पहले से उपलब्ध संसाधनों की स्थिति निराशाजनक है. दो साल पहले, नगर पंचायत ने 32 लाख रुपये की लागत से माउंट फॉगिंग मशीन वाले दो वाहन खरीदे थे. हालांकि, ये वाहन अब मुख्यालय में खड़े-खड़े खराब हो गए हैं. इन फॉगिंग वाहनों का इस्तेमाल केवल कुछ बार ही किया गया, जिसके बाद से ये मरम्मत के इंतजार में हैं. नगर पंचायत में कचरा उठाने वाली तीन टीपर मशीनें भी महीनों से खराब पड़ी हैं. मामूली मरम्मत की जरूरत होने के बावजूद इन्हें उपयोग में नहीं लाया जा रहा है. फिलहाल, कचरा उठाने के लिए सिर्फ दो ट्रैक्टर और दो टीपर वाहन का इस्तेमाल किया जा रहा है. निवर्तमान नगर अध्यक्ष श्यामल दास ने इन वाहनों की दुर्दशा पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वाहन खरीदी में लापरवाही और रखरखाव की कमी के कारण सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है. क्या कहते हैं पदाधिकारी नपं बरहरवा के प्रशासक दीपक कुमार ने बताया कि मुक्ति रथ का लाभ नगरवासियों की सुविधा के लिए मुक्ति रथ उपलब्ध है. कम शुल्क पर जल्द यह लोगों को मिल सकेगा. वहीं, नपं के सभी वार्डो में नियमित साफ सफाई की जा रही है. जो वाहन खराब है उसे जल्द दुरुस्त कराया जाएगा. दीपक कुमार, प्रशासक, बरहरवा नगर पंचायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version