विधायक ने नपं में करीब 37 लाख रुपये की योजनाओं का किया शिलान्यास
मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बरहरवा . विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान हमने जो काम करने का वादा किया था, धीरे धीरे सभी जनकल्याणकारी काम धरातल पर उतारने का काम शुरू कर दिया गया है. उक्त बातें पाकुड़ विधानसभा की विधायक निसात आलम ने बुधवार को बरहरवा नगर पंचायत में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही. इस दौरान विधायक निसात आलम ने बरहरवा अस्पताल में करीब 32 लाख 33 हजार 500 रुपये व बरहरवा ब्लॉक कैम्पस में 4 लाख 97 हजार 800 रुपये की प्राक्कलित राशि से बनने वाले सामुदायिक शौचालय का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने करीब 12 लाख रुपए की लागत वाले नगर पंचायत के द्वारा खरीदे गये मुक्ति रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जिले के सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, बरहरवा बीडीओ सन्नी कुमार दास, नगर पंचायत के प्रशासक दीपक कुमार, अशोक दास, रंजित टुडू के अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे. सीएचसी निरीक्षण के क्रम में मरीजों से जाना हाल-चाल विधायक निसात आलम ने शिलान्यास व अन्य कार्यक्रमों के समापन के पश्चात बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल के ओपीडी कक्ष के पास बैठे मरीज से उनका हाल-चाल जाना व अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली. इस दौरान मौजूद डॉ सोहेल अनवर को समुचित इलाज करने का निर्देश भी दिया. तत्पश्चात विधायक ने अस्पताल के कुपोषण उपचार केंद्र, डिलीवरी रूम, ऑपरेशन कक्ष, एक्स-रे कक्ष सहित अन्य स्थान का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को यहां आने वाले मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा. मुख्यमंत्री मइंया सम्मान का लाभ नहीं मिलने की सुनायी समस्या विधायक निसात आलम ने प्रखंड मुख्यालय का भी निरीक्षण कर मौजूद कर्मियों को नियमित रूप से साफ-सफाई करने का निर्देश दिया. तत्पश्चात उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान महिला खातेजा बीबी, रहीमा खातून, आर्जन बीबी ने मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का आवेदन करने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की. जिस पर विधायक निसात आलम ने बीडीओ को समस्या का समाधान करने को कहा. बीते मंगलवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हुये झारखंड के मजदूर की मौत मामले में सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिये पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आवेदन भी दिया. जिस पर विधायक ने मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुये सरकारी सहायता उपलब्ध कराने को कहा. मौके पर सीओ रामजी वर्मा, नपं के सिटी मैनेजर महफूज आलम, जयनाथ सिंह, डॉ सरिता टुडू, बीपीएम दिनेश कुमार के अलावे अश्विनी आनंद, नेहाल अख्तर, अनिता देवी, अनंत लाल भगत, निताय सरकार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है