छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में साहिबगंज के मुन्ना यादव शहीद
सदर प्रखंड अंतर्गत महादेवगंज गोढ़ी टोला निवासी मुन्ना यादव (32 वर्ष) सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गये. बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'सीआरपीएफ की 170वीं बटालियन के जवान मुन्ना यादव शहीद हो गये. वो झारखंड के रहने वाले थे.'
साहिबगंज : सदर प्रखंड अंतर्गत महादेवगंज गोढ़ी टोला निवासी मुन्ना यादव (32 वर्ष) सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गये. बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘सीआरपीएफ की 170वीं बटालियन के जवान मुन्ना यादव शहीद हो गये. वो झारखंड के रहने वाले थे.’
Also Read: झारखंड में अब एक घंटे में होगी गर्भवती महिलाओं की कोविड-19 जांच : बन्ना गुप्ता
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला रिजर्व गार्ड की टीम तलाश अभियान में जुटी थी. उसी दौरान सोमवार दोपहर करीब दो बजे उरीपाल के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई. जिसमें साहिबगंज के लाल ने बहादुरी के साथ नक्सलियों से लोहा लिया.
2010 में मुन्ना यादव की बहाली सीआरपीएफ के 170 बटालियन में हुई थी. पहली पोस्टिंग वारंगल में हुई थी. अभी 4 महीने पहले ही उनका ट्रांसफर बीजापुर हुआ था. परिजनों को मुन्ना के शहीद होने की सूचना दोपहर लगभग तीन बजे मिली. मुन्ना की शहादत की खबर सुन गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं, उनके घर में पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: झारखंड: बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने किया सरेंडर, यह लगा है आरोप
तीन भाइयों में शहीद मुन्ना मंझला था. मुन्ना अपने पीछे पिता भुनेश्वर यादव, मां गीता देवी, पत्नी नीता देवी सहित एक 6 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी व 3 वर्षीय पुत्र छोड़ गये हैं. वहीं, लोग शहीद के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को रायपुर एयरपोर्ट में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद हैलीकॉप्टर से साहिबगंज आयेगा.