20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेरखान हत्याकांड मामले का फरार आरोपी दो साल बाद गिरफ्तार

शेरखान हत्याकांड मामले का फरार आरोपी दो साल बाद गिरफ्तार

प्रतिनिधि,, साहिबगंज जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में हुई चोरी और हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को टोटो से बैटरी चोरी की घटना हुई थी. इस मामले की जांच के दौरान अंजुमन नगर निवासी मोहम्मद सद्दाम का नाम सामने आया. इसके अलावा, वर्ष 2022 में गोराबाड़ी हटिया के समीप शेर खान की हत्या कर दी गई थी, जिसमें भी मोहम्मद सद्दाम को आरोपी बनाया गया था. उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात उसे अंजुमन नगर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान दोनों मामलों में उसकी संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त 2022 को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के गोराबाड़ी हाट के पास शेर खान की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक की बड़ी बहन नसीमा खानम ने बताया था कि मुहर्रम के अवसर पर उनका भाई कब्रिस्तान के सामने स्थित उनके घर के बाहर बैठा था. इसी दौरान एक टोटो पर सवार होकर पांच लोग आए और जबरन उसे टोटो में बैठाने लगे. विरोध करने पर उन्होंने नसीमा को धक्का दे दिया और टोटो लेकर वहां से भाग निकले. उन्होंने बताया कि उस समय उनके बेटे जुलूस में शामिल होने गए थे. जब वे घर लौटे तो उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद परिवार के सभी सदस्य शेर खान की तलाश में जुट गए. हालांकि, अगले दिन उन्हें सूचना मिली कि शेर खान की मृत्यु हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें