साहिबगंज मंडल कारा कक्षपाल पर जानलेवा हमला मामले का हुआ खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
जिरवाबाड़ी ओपी अंतर्गत आजाद नगर में अज्ञात अपराधियों द्वारा जाल बिछाकर मंडल कारा साहिबगंज के कक्षपाल रजनीश कुमार चौबे को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. इस मामले का पुलिस ने रविवार की देर शाम खुलासा कर दिया. एसपी (SP) अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि घटना में संलिप्त चार आरोपी को गिरफ्तार किया है.
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी अंतर्गत आजाद नगर में अज्ञात अपराधियों द्वारा जाल बिछाकर मंडल कारा साहिबगंज के कक्षपाल रजनीश कुमार चौबे को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. इस मामले का पुलिस ने रविवार की देर शाम खुलासा कर दिया. एसपी (SP) अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि घटना में संलिप्त चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देशी पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है. मंडल कारा में बंद कृष्णा मंडल पर कक्षपाल के सख्ती बरतने पर उसके छोटे भाई विष्णु मंडल ने अपने साथियों के साथ मिल कर इस वारदात को अंजाम दिया था.
एसपी (SP) अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि इस घटना के लिए बोरियो थाना कांड संख्या 146/20 1/5/20 धारा 307/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. आवश्यक दिशा-निर्देश पर छापेमारी दल ने लगातार छापेमारी की. घटना में संलिप्त आरोपी विष्णु मंडल, बबलू मंडल, दीपक रविदास व धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.
गिरफ्तार आरोपियों में विष्णु मंडल के पास एक देशी पिस्तौल, जिसमें एक जिंदा कारतूस एवं दो जिंदा कारतूस, बबलू मंडल के पास एक लोडेड देशी पिस्तौल एवं दो कारतूस, दीपक रविदास के पास दो जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन एवं धर्मेंद्र यादव के पास से भी एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. इसके अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. इन चारों आरोपियों ने इस घटना में अपनी- अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि मंडल कारा में बंद कुख्यात कृष्णा मंडल ने वारदात की टिप दी थी.
Also Read: साहिबगंज डीसी ने दिया निर्देश, पीडीएस डीलर समय से करें राशन का वितरण, दीदी किचन को सुचारू करें
छापामारी दल में ये थे मौजूद
एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा, पुलिस इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार, इंस्पेक्टर त्रियुगी नारायण झा, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी विनोद कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक ज्योत्सना महतो, भारती कुमारी, सुमित्रा कच्छप, रुदल सिंह, सत्येंद्र सिंह, आरक्षी पुलिस सोरेन, अजय कुमार, धर्मेंद्र मलैया, शंभू कुमार, निरंजन यादव, हवलदार धीरज कुमार शामिल थे.