बकरी बांधने के विवाद में नारद मंडल की हुई थी हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने कबीर टोला में की छापेमारी, अंडकोष दबा कर की गयी थी हत्या, नौ लोगों पर केस दर्ज
उधवा. राधानगर पुलिस ने हत्या मामले के आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. राधानगर थाने में एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. बताया कि बीते सोमवार को पुलिस को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के बेगमगंज पंचायत स्थित काशीनाथ मंडल टोला के पास आपसी विवाद में नारद मंडल की हत्या कर दी गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए राजमहल अस्पताल पहुंचाया. परिजनों से पूछताछ करने के बाद छापेमारी दल के द्वारा कांड के मुख्य आरोपी काशीनाथ मंडल टोला निवासी संतोष मंडल (45) को बेगमगंज कबीर टोला से गिरफ्तार किया गया. मामले में मंगलवार को मृतक के पत्नी मनिका बेवा के आवेदन पर कांड संख्या दर्ज किया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया. बताया कि अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान चल रहा है. याद हो कि बीते सोमवार को बकरी बांधने के विवाद में नारद मंडल के अंडकोष को दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी थी. मृतक के पत्नी ने संतोष मंडल समेत 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. छापेमारी दल में राजमहल इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, राधा नगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे, एसआइ हसनैन अंसारी, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, एसआइ राजमहल पंकज दुबे, जय बहादुर सिंह, फुलेश्वर अकेला शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है