साहिबगंज. सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दहला में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति साहिबगंज और चाइल्ड हेल्पलाइन के संयुक्त प्रयासों से किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकार, उनके विकास और संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था. कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक और अन्य संबंधित कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बालिकाओं के अधिकार और उनके विकास के महत्व पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि बालिकाओं के हितों की रक्षा करना समाज और प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है. बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसर प्रदान करने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सरकारी योजनाओं और कानूनों की जानकारी दी, जिसका उद्देश्य बालिकाओं के विकास और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक ने बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन के मामलों में सहायता प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिसके जरिए बच्चों को सुरक्षा और सहायता प्रदान की जाती है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने समाज में बालिकाओं के प्रति भेदभाव को समाप्त करने और समानता सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया.उन्होंने कहा कि बालिकाओं को सशक्त बनाने से ही समाज प्रगति कर सकता है. इस दौरान छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए नाटक और अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम में बाल विवाह, लैंगिक समानता, बालिकाओं की शिक्षा और उनके स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी. बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए गए और उन्हें प्रेरित किया गया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है