पटरी क्रॉस कर रही महिला मालगाड़ी की चपेट में आयी, मौत
भागलपुर जिले के घोघा की रहनेवाली थी नीलम देवी, मौसा के घर कबूतरखोपी आयी थी
साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना से महज 200 मीटर दूर रेलवे पटरी क्राॅस करने के दौरान महिला मालगाड़ी की चपेट में आ गयी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पहचान बिहार के भागलपुर जिले के घोघा निवासी नीलम देवी (31) के रूप में हुई है. वह मौसा कबूतरखोपी निवासी संजय रविदास के घर आयी थी. संजय ने बताया कि बृहस्पतिवार को साहिबगंज पहुंची थी. शनिवार सुबह दवा लेने की बात कह कर वह घर से निकली थी. तभी पटरी क्रॉस करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गयी और मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि उनकी 11 वर्षीय पुत्री है. जिसका कोई अब सहारा नहीं है. पति की मौत पूर्व में ही हो चुकी है. जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि डाउन लाइन में पोल संख्या 229/19 के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों के बयान के अनुसार उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. तकरीबन पांच वर्षों से इलाज किया जा रहा था. पुलिस छानबीन कर रही है. परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले ही कबूतरखोपी आयी थी. सुबह दवा लाने के लिए निकली थी. वही महिला के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के डाॅ मोहन मुर्मू ने किया. अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया. यूडी केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है