12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी मिट्टी के कारण बारिश के बाद दब गयी सड़क, इसीलिए आयी दरार

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में लगाया अनियमितता का आरोप, की जांच की मांग, जेइ बोले

बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नया पलाशबोना गांव स्थित चांदघाट बैरेज के पास चार दिन पहले बनायी गयी पीसीसी सड़क में अचानक दरार आ गयी, जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. जानकारी के अनुसार, आरइओ के द्वारा श्रीकुंड बैरेज चौक से हस्तीपाड़ा तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. संवेदक के द्वारा चार दिन पहले चांदघाट बैरेज से अबु ताहिर के घर तक करीब 100 मीटर पीसीसी सड़क की ढलाई की गयी है. बुधवार की सुबह जब ग्रामीण उक्त मार्ग से गुजर रहे थे, तो देखा कि सड़क के बीचों-बीच एक बड़ी दरार आ गयी है. जिसके बाद ग्रामीण मोबारक हुसैन, जहांगीर आलम, सलमान ताहिर, पिंटू शेख, हैदर अली सहित अन्य ने संवेदक एवं विभागीय अधिकारियों के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुये उपायुक्त से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता के कारण महज चार दिनों में इस सड़क में दरार आ गयी है. इधर, जेइ अमित कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण के समय कुछ ग्रामीण अपने घर की तरफ ढलाई करने नहीं दिये थे, मजबूरन नदी की ओर ढलाई की गयी. नयी मिट्टी होने के कारण बारिश के बाद मिट्टी दब गयी और सड़क में दरार आ गयी, जिसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती गयी है. ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें