स्वयंसेवकों ने मनाया हिंदू नववर्ष, राष्ट्र निर्माण का लिया संकल्प

रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट में मंगलवार शाम को संघ द्वारा नववर्ष महोत्सव का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 10:21 PM

विक्रम संवत् 2081 के अवसर पर आरएसएस की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर कार्यवाह प्रमोद कुमार ने बताया कि संघ भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाली एक मात्र संस्था है जो भारतीय नववर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन करती है. रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट में मंगलवार शाम को संघ द्वारा नववर्ष महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला संघ चालक ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन से ही सृष्टि के सृजन का आरंभ किया गया था. इसीलिए चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भारतीय नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. डाॅ अरविंद कुमार ने कहा कि कैलेंडर में सबसे पुराना विक्रम संवत है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी कैलेंडर जहां 2024 में चल रहा है. वहीं, विक्रम संवत 2081 है जो इस बात का प्रमाण है कि यह कितनी पुरानी संस्कृति है. मौके पर जिला कार्यवाह नगर कार्यवाह के अलावा अंकित सर्राफ, डाॅ देवव्रत, सुधीर श्रीवास्तव, राजेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version