उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास, कुर्सी हुई खाली

सारी प्रक्रिया पर्यवेक्षक सह पीठासीन पदाधिकारी राजमहल एसडीओ कपिल देव कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी की निगरानी में संपन्न हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 5:42 PM

13 में से 10 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में डाला मत, तीन हुए रद्द प्रतिनिधि, पतना प्रखंड के उप प्रमुख मो जाकिर शेख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव के द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को बहुमत के साथ पास हो गया. सारी प्रक्रिया पर्यवेक्षक सह पीठासीन पदाधिकारी राजमहल एसडीओ कपिल देव कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी की निगरानी में संपन्न हो गयी. उप प्रमुख मो जाकिर शेख के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्य द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में सभी पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक बुलायी गयी. इसमें पतना के 13 पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए, जहां सभी पंचायत समिति सदस्यों ने चर्चा के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर अपना मतदान किया. इसमें तीन मत रद्द हुआ और 10 पंसस ने अपना मत अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में डाला. इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. इससे उप प्रमुख की कुर्सी चली गयी. राजमहल एसडीओ कपिल कुमार ने बताया कि पतना उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसे लेकर आज मतदान की तिथि निर्धारित की गयी थी. सभी 16 सदस्यों को इसकी सूचना दी गयी थी. 13 सदस्य शामिल हुए. मतदान में अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. पतना में उप प्रमुख का पद रिक्त हो गया. सारी प्रक्रिया कर रिक्त पद की सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को दी जायेगी. विभागीय आदेश पर आगे की प्रक्रिया की जायेगी. मौके पर प्रमुख छीता बास्की, पंसस जितेंद्र यादव, रोशनी यादव, राजेश यादव, लुप्सी मुर्मू, संटू हांसदा, सिलास मालतो, संझली मरांडी, हीरामुनि मुर्मू, रेहाना खातून सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version