एम्बुलेंस का हाल बेहाल, चार माह से सभी टायर हैं पंक्चर
मरम्मत की नहीं हो रही है पहल, 24 घंटे उपलब्ध तो रहती है मगर मरीज को सुविधा नहीं
बरहरवा. प्रखंड के मरीजों की सुविधा के लिए संचालित 108 एम्बुलेंस खुद ही बीमार है. बीते शुक्रवार को एक गर्भवती को एम्बुलेंस के खराब होने से परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रखंड के बसंतपुर निवासी मरीज संध्या कुमारी पिता सुखनंदन रमानी जो कि गर्भवती थी, उसे रेफर किया गया था. प्रक्रिया के बाद वह जैसे ही एम्बुलेंस (जेएच 01 एफएल 5408) में बैठी, वैसे ही एम्बुलेंस एक बार स्टार्ट होने के तुरंत बाद बंद हो गयी. उसके बाद एम्बुलेंस स्टार्ट नहीं हो सकी. जिसके बाद दुबारा 108 नंबर पर संपर्क कर दूसरी एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी. ऐसा करने में मरीज के परिजनों का एक घंटे से अधिक समय व्यर्थ हो गया. उन्होंने एम्बुलेंस की व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जतायी है. वहीं अगले दिन शनिवार को खराब एम्बुलेंस को धक्का देकर स्टार्ट किया गया. ऐसी चर्चा है कि कई बार मरीजों को ले जाते वक्त एम्बुलेंस बीच रास्ते में ही बंद हो जाती है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा प्रांगण में एक 108 एम्बुलेंस (गाड़ी संख्या जेएच 01 सीएच 2066) करीब चार माह से अधिक समय से खराब है. चारों टायर पंक्चर हैं. इसकी मरम्मत की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. मरीजों के लिए सीएचसी में उपलब्ध है एम्बुलेंस बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की सुविधा के लिये 24 घंटे दो एम्बुलेंस उपलब्ध रहती है. इनमें से एक एम्बुलेंस साहिबगंज जिला आकांक्षी योजना मद से उपलब्ध करायी गयी है, तो वहीं दूसरी एम्बुलेंस पूर्व मंत्री सह आलमगीर आलम के द्वारा विधायक निधि से उपलब्ध करायी गयी है. कहते हैं पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार ने बताया कि इलाज के लिए रेफर होने वाले मरीजों के लिए दो एम्बुलेंस उपलब्ध हैं. जिससे मरीजों को काफी सुविधा हो रही है. 108 एम्बुलेंस के खराब पड़े रहने की जानकारी वरीय अधिकारी को दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है