साहिबगंज. जिले में 1293 प्राथमिक व मध्य विद्यालय हैं, जिसमें 1262 स्कूलों में ही शौचालय है. 31 विद्यालयों में शौचालय की सुविधा नहीं है, जिससे शिक्षक व छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. एक ओर भारत सरकार की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. शौचालय नहीं रहने से दिक्कत हो रही है. जानकारी के अनुसार बरहेट में 04, बोरियो में 08, मंडरो में 02, पतना में 05, राजमहल में 02, साहिबगंज में 01, तालझारी में 09 स्कूल में शौचालय नहीं है. कहां हैं कितने शौचालय प्रखंड का नाम – कुल स्कूल- शौचालय का सुविधा शौचालय का सुविधा नहीं इन प्रखंड के है 31 स्कूल, जहां नहीं है शौचालय बरहेट प्रखंड में यूपीजी टीटा टोला टेघरा, मंडरो प्रखंड में यूपीजी पीएस सहारा, पतना प्रखंड में गवर्नमेंट पीएस खानडोवसा, गवर्नमेंट पीएस रक्सी, गवर्नमेंट पीएस लखनपुर, गवर्नमेंट पीएस बरमसिया, एनपीएस दलाहीअमरपुर, यूपीजी पीएस केरोटोक, एनपीएस बनवर घाट, यूपीजी पीएस छोटा केसछिपरी, राजमहल प्रखंड में गवर्नमेंट पीएस बेगडुब्बी, यूपीजी एमएस फुलचन टोला, यूपीएस पीएस असीर हाजी टोला, यूपीएस गवर्नमेंट एमएस चरवाहा राजमहल, साहिबगंज प्रखंड में यूपीजी गवर्नमेंट एमएस घीसुमंडलटोला, तालझारी प्रखंड में यूपीजी गवर्नमेंट एमएस झीगानी, यूपीजी पीएस मुंदी पहाड़, यूपीजी गवर्नमेंट एमएस मनोहरपुर, गवर्नमेंट पीएस जसकुटी, गवर्नमेंट पीएस ग्वाली पहाड़, गवर्नमेंट पीएस कोचलो, गवर्नमेंट पीएस पत्थरचपटी, यूपीजी पीएस दिवाना पहाड़, यूपीजी पीएस धोगरा पहाड़, यूपीजी एमएस शामपुर, यूपीजी पीएस जोखनी बेरो, यूपीजी पीएस मलाही भीठा, यूपीजी पीएस पगार पहाड़, यूपीजी पीएस चेगभीठा पहाड़, उधवा प्रखंड में गवर्नमेंट पीएस खदियाखाना. क्या कहते है डीसी कई स्कूलों में भवन तो है, लेकिन शौचालय का जमीन नहीं रहने व पहाड़ तथा दियारा क्षेत्र होने के कारण दिक्क्त हो रही है. डीएमएफटी फंड से निर्माण किया जायेगा. हेमंत सती, डीसी, साहिबगंज क्या कहते हैं डीएसइ कई स्कूलों को दूसरे स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है. कई स्कूलों में पुराने शौचालय जर्जर या कई टूट गये हैं. जल्द ही बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. कुमार हर्ष, डीएसइ, साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है