23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीबीएस से घबराने की जरूरत नहीं, अफवाहों से रहें दूर: डीसी

जीबीएस से घबराने की जरूरत नहीं, अफवाहों से रहें दूर: डीसी

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में योजनाओं की ली गयी जानकारी संवाददाता, साहिबगंज समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिला स्वास्थ्य समिति, जिला स्वास्थ्य टास्क फोर्स, राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल, सदर अस्पताल के उन्नयन तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रोत्साहन राशि के वितरण पर विस्तृत चर्चा की गयी. डीसी ने गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) को लेकर किसी भी प्रकार की दहशत में न आने का आग्रह किया. उन्होंने जानकारी दी कि इस बीमारी के अधिकांश मामले महाराष्ट्र के पुणे में सामने आये हैं, जबकि झारखंड के रांची जिले में अब तक केवल एक संभावित मामला प्रकाश में आया है, जिसकी यात्रा इतिहास महाराष्ट्र से जुड़ी हुई है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें तथा इस बीमारी के लक्षणों को समझकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें. उन्होंने जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी की चिकित्सा सुविधाओं को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया. साथ ही, यह निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उपायुक्त ने डीआरसीएचओ को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत मिलने वाली सभी प्रोत्साहन राशि लाभार्थियों तक समय पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया. सभी मेडिकल ऑफिसर-इन-चार्ज को निर्देश दिया गया कि वह सीएचसी में संचालित ममता वाहन की नियमित रिपोर्ट सिविल सर्जन को प्रस्तुत करें. उन्होंने कहा कि ममता वाहन सेवा की प्रभावशीलता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है. बैठक के दौरान अस्पतालों के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने पर भी व्यापक चर्चा हुई. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अस्पतालों में मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था, स्वच्छता, शौचालय, स्वच्छ पेयजल एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करने तथा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया. मौके पर सिविल सर्जन प्रवीण कुमार संथालीया, डीपीएम हिना सिंह अरोड़ा, डब्ल्यूएचओ समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें