तीन विस क्षेत्र से 23 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, स्क्रूटनी आज

अंतिम दिन आरओ कार्यालय में दिखी गहमागहमी, सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:54 PM

साहिबगंज. जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को नॉमिनेशन दाखिल किया गया. मिली जानकारी के अनुसार राजमहल में पांच, बोरियो में 11, बरहेट में सात नामांकन कुल 23 पर्चा निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया गया. वहीं, स्क्रूटनी बुधवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक की जायेगी. मंगलवार को राजमहल से सपा प्रत्याशी शहादत हुसैन सहित पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार के समक्ष दाखिल किया. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शहादत हुसैन, निर्दलीय प्रत्याशी अधीर मंडल, मुरलीधर तिवारी, मो असलम, गोपाल चंद्र मंडल अपने समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे. वहीं, कार्यालय के बाहर सभी प्रत्याशियों के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे. वहीं बोरियो विस क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की भीड़ लगी रही. अंतिम दिन मंगलवार को जयराम महतो की जेएलकेपी समाजवादी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, लोकहित अधिकार पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने वालों में भारतीय देशम पार्टी के अरुण कुमार बेसरा, जयराम महतो की जेएलकेपीके सूर्यनारायण हांसदा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुकेश सोरेन, समाजवादी पार्टी से महेश कुमार मालतो, लोकहित अधिकार पार्टी के अमित कुमार मालतो के अलावा एआइएमआइएम समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी निर्दलीय मरांग मरांडी, पॉलूस मुर्मू, चंदर मुर्मू, मनोज सोरेन, रंजो कुमारी तथा शीला सोरेन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार के कार्यालय में प्रत्याशियों एवं उसके समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ लगी रही. अनुमंडल पदाधिकारी सह बोरियो विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अंतिम दिन 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जबकि इससे पूर्व भाजपा झामुमो सहित चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इस प्रकार नामांकन दाखिल करने की समय सीमा समाप्त होने तक बोरियो विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. अंतिम दिन तीन लोगों महेश कुमार महतो, सनोत मरांडी, रंजो कुमारी ने नाजीर रसीद कटाया. वहीं बरहेट विधानसभा क्षेत्र के अंतिम दिन सात प्रत्याशी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गौतम भगत के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दिनेश सोरेन, निर्दलीय प्रत्याशी रानी हांसदा, रौशनी मुर्मू, सिमोन मालतो, नथालियन मालतो, थॉमस सोरेन ने नामांकन दाखिल की. मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि ने अंतिम दिन भी एक सेट में नामांकन पर्चा अधिवक्ता संजय मिश्रा की देखरेख में किया. जबकि दो प्रत्याशी एंथोनी टुडू व विनोद हांसदा नाजीर रसीद कटाने के बाद भी नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचे. एआइएमआइएम प्रत्याशी नहीं कर पाये नामांकन फोटो नं 29 एसबीजी 39 है कैप्सन – मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर एआईएमआइएम के प्रत्याशी. राजमहल. एआईएमआइएम के प्रत्याशी राशिद खान नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय नामांकन करने पहुंचे थे. लेकिन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समय दिन के 3:00 तक ही प्रत्याशियों को कार्यालय के अंदर प्रवेश होना था. लगभग 3:20 बजे निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के आसपास मुख्य मार्ग पर नो एंट्री होनी चाहिए. लेकिन नो एंट्री नहीं होने के कारण जाम लग गयी, जिस कारण वह समय से कार्यालय नहीं पहुंच पाये. कहा कि बीते 5 वर्षों से हम लोग संगठन को मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए तैयार किए थे. हालांकि अब अगले 5 वर्ष बाद ही हम सभी चुनावी मैदान में होंगे. नामांकन दाखिल करने के अंतिम समय में पहुंचीं दो महिला प्रत्याशी फोटो नं 29 एसबीजी 54 है कैप्सन – मंगलवार को दौड लगाती अभ्यर्थी साहिबगंज. बोरिया विधानसभा से नामांकन दाखिल करने के लिए निर्धारित समय सीमा 3:00 बजे तक था. विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए 19 प्रत्याशियों ने नजीर रशीद कटाई थे. मंगलवार के अपराह्न 2:00 बजे तक केवल 6 प्रत्याशियों का ही नामांकन हो पाया था. 2:00 के बाद निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन जमा करने वालों की अचानक से भीड़ उमड़ पड़ी. दो महिला प्रत्याशी एकदम अंतिम समय में 2:55 बजे में अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. अंतिम समय में नामांकन के लिए पहुंची प्रत्याशियों में रंजो कुमारी एवं शीला मुर्मू शामिल है. अंतिम समय में परेशान दिखे प्रत्याशी के समर्थक अंतिम समय में नामांकन पत्र को लेकर प्रत्याशी के समर्थक काफी परेशान दिखे. कई प्रत्याशियों द्वारा प्रपत्र पूर्ण रूप से भरा भी नहीं गया था. परंतु समय की बाध्यता के कारण सभी लोग समय से पूर्व कार्यालय कक्ष के अंदर प्रवेश करना चाह रहे थे. अंतिम प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाली शीला मुर्मू को तो कार्यालय कक्ष के अंदर भी प्रपत्र के पूर्ण भरने तक इंतजार करना पड़ा. वहीं, रंजो कुमारी के समर्थकों द्वारा प्रपत्र आदि को लेकर अंतिम वक्त में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version