19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहल लोस से दो उम्मीदवारों का नामांकन-पत्र रद्द, 15 रहे चुनावी मैदान में

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्रों की हुई स्क्रूटनी

साहिबगंज. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य 01 राजमहल (अजजा) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए दाखिल नामांकन-पत्रों की जांच जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती के न्यायालय कक्ष में बुधवार की सुबह 11 बजे की गयी. इस दौरान जिला निर्वाची पदाधिकारी हेमंत सती, सामान्य चुनाव प्रेक्षक सौरव पहाड़ी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी राज महेश्वरम ने सभी नामांकन-पत्रों की जांच की. ज्ञात हो कि राजमहल संसदीय क्षेत्र में सात मई 2024 से 14 मई 2024 तक कुल 17 उम्मीदवारों ने 34 नामांकन-पत्र दाखिल किये थे. नामांकन पत्रों की जांच में कुल 15 उम्मीदवारों का नामांकन-पत्र स्वीकृत किया गया. जबकि दो उम्मीदवारों का नामांकन अस्वीकृत किया गया. निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने वाले गंगाराम मालतो व नथानिएल मालतो के नामांकन-पत्र फार्म 26 में शपथ पत्र व हस्ताक्षर नहीं होने पर गंगाराम मालतो व फार्म 26 के सभी कॉलम नहीं भरने पर नथानिएल मालतो का नामांकन पत्र रद्द किया गया. निर्दलीय उम्मीदवार लोबिन हेम्ब्रम, महेश पहाड़िया, दीपा टुडू, सेवास्टियन हेंब्रम, दाउद मरांडी, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ताला मरांडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार विजय कुमार हांसदा, समता पार्टी के उम्मीदवार लीली हांसदा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार गोपीन सोरेन, लोकहित अधिकारी पार्टी के उम्मीदवार विनोद कुमार मंडल, नवयुवक प्रगतिशील मोर्चा के उम्मीदवार मुंशी किस्कू, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार खलीफा किस्कू, बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मरियम मरांडी, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमिन के उम्मीदवार पाल सोरेन व राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उम्मीदवार अजीत मरांडी का नामांकन स्वीकृत किया गया. मौके पर भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी सहित कई प्रत्याशी व प्रत्याशी के एजेंट उपस्थित थे. नाम वापसी कल दोपहर तीन बजे तक साहिबगंज. नाम वापसी शुक्रवार की दोपहर तीन बजे तक लिया जा सकेगा. इसके बाद बचे निर्दलीय व दल वाले प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण किया जायेगा. सामान्य चुनाव प्रेक्षक व डीसी के द्वारा प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधियो को चुनाव के बारे में जानकारी दी जायेगी. यह जानकारी आरओ सह डीसी हेमंत सती ने दी. नामांकन दाखिल करने वाले पार्टी का नाम – प्रत्याशी का नाम भाजपा ताला मरांडी झामुमो विजय हांसदा सीपीआइएम गोपिन सोरेन बसपा मरीयम मरान्डी समता पार्टी लीली हांसदा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमिन पाल सोरेन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमिन दाउद मरान्डी राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी अजीत मरांडी लोकहित अधिकार पार्टी विनोद कुमार मंडल नवयुवक प्रगतिशील मोर्चा मुंशी किस्कू पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक खलिफा किस्कू निर्दलीय लोबिन हेंब्रम निर्दलीय महेश पहाडिया निर्दलीय दीपा टुडू निर्दलीय सेवास्टियन हेंब्रम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें