पत्थर कारोबारी पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति राशि करें जमा : प्रदूषण विभाग
83 पत्थर व्यवसायियों को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से नोटिस
साहिबगंज. पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर की ओर से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल इस्टर्न जोन कोलकाता में दायर ओए 23/2017 याचिका पर जिले के 83 पत्थर व्यवसायियों को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. एनजीटी के कड़े तेवर के चलते झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव राजीव लोचन बख्शी ने जिले के सैकड़ों पत्थर कारोबारियों को नोटिस निर्गत कर एक सप्ताह के भीतर बकाया पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति जुर्माना राशि जमा करने को कहा है. मामले में आरओ केके पाठक ने कहा कि फिलहाल 83 लोगों को नोटिस दिया गया है. वैसे कई लोगों को जमा कर दिये हैं लेकिन फाइल बंद नहीं हुआ है. वैसे लोग का नाम दर्ज है. बकाया राशि जमा कर दें. इन लोगों को जारी किया गया है नोटिस प्रणव केडिया, टिक्वल भगत, प्रणय कुमार साहु, प्रमोद कुमार जयसवाल, हीरा लाल भगत, विभाष कुमार रौशन, रबुल अंसारी, चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, मोईनुल हक, बजरंगी प्रसाद यादव, पिंकी यादव, अजय कुमार चौरसिया, राकेश कुमार जयवाल, दीपक कुकरेजा, राजन कुमार, रबुल अंसारी, नंदलाल भगत, बास्की नाथ यादव, संजय यादव, ब्यास यादव, इलियास, परमंदर गोयल, अख्तर आलम, समीम, राजेन्द्रर सिंह, मीरू सोरेन, युधिश्ठर ठाकुर, भरत प्रसाद चौरसिया, विनोद कुमार जयसवाल, गोपी सडवानी, राकेश चौरसिया, समीम आलम, मोहन प्रसादयादव, अशोक कुमार तुलसियान, किशोर कुमार, सिद्धार्थ तुलसियान, तोफर रहमान, सोमनाथ घोष, सफीकुल इस्लाम, पवित्र यादव, चालानागेश्वर राव, असराफुल हक, रवि कुमार, आलोक हेम्ब्रम, सेत हेम्ब्रम, सरोजभुषण हेम्ब्रम, पवन कुमार मंडोरिया, शांति सिंह, बिमला देवी, रौशन कुमार, ज्यंतो गुहा, कृष्णा ओझा, शांति सिंह, प्रदीप कुमार चौधरी, विमल यादव, संजीव कुमार गुप्ता, शहवाज अंसारी, मुरारी लाल केजरीवाल, प्रकाश चंद यादव, सुरेश यादव, लालू सिंह, अकाश अली, इरशाद अली, तवन कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, हसनान शेख, विक्रम प्रसाद, अजय कुमार, सतुपा घोष, मनीष चौरसिया, राजकुमार साह, मनोज यादव, शंकर कुमार नूतन कुमारी का नाम दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है